Salman Khan Galaxy Apartment Inside Pics: बॉलीवुड के दबंग खान, सलमान खान इन दिनों खबरों में बने हैं. रविवार को सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई. रविवार सुबह बाइकसवार ने कई राउंड गोलियां चलाई और फिर फरार हो गए. इस घटना के बाद से सभी शॉक्ड हैं. सलमान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सलमान के भाई अरबाज खान भी उनसे मिलने और हाल पूछने के लिए पहुंचे थे. वहीं कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की है.


1 BHK घर में रहते हैं सलमान खान


बता दें कि सलमान खान तीन दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. सलमान की अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, सलमान अपनी लाइफ स्टाइल को सिंपल रखते हैं. वो फैमिली वैल्यूज से जुड़े हुए हैं और अपने पैरेंट के करीब रहना चाहते हैं. इसीलिए एक ही बिल्डिंग में सलमान और उनके पेरेंट्स रहते हैं. सलमान खान जिस घर में रहते हैं वो 1 BHK है. सलमान अक्सर अपने घर की इनसाइड झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. आइए नजर डालते हैं. सलमान के 1 BHK गैलेक्सी अपार्टमेंट पर.














गैलेक्सी अपार्टमेंट की इतनी है कीमत
सलमान खान का सी-फेसिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट मोस्ट पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक हैं. फैंस उनके घर को बाहर से देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. त्योहारों पर सलमान घर की बालकनी से अपने फैंस को ग्रीट भी करते हैं. सलमान की फैमिली इसी बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर रहती है. वहीं सलमान ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के इस 1 BHK घर की कीमत 100 करोड़ रुपये है.


















-
कैसा है सलमान खान का घर? 
अंदर से सलमान के घर की बात करें तो उन्होंने घर की दीवारों के लिए व्हाइट कलर चुना हैं. इसके अलावा उनके घर में कई खूबसूरत पेंटिंग भी लगी हैं. उन्होंने अपने घर के इंटीरियर में मॉडर्न आर्ट को रखा है. सलमान ने ड्राइंग रूम में एक बड़ी सी टीवी लगाई है और कम्फर्टेबल सोफे भी सेट हैं. सलमान ने अपनी बालकनी को भी काफी स्पेसियस रखा है. यहां सलमान ने बैठने के लिए टेबल-चेयर भी लगाई है. सलमान फिटनेस फ्रीक हैं तो उन्होंने घर में छोटी सी जिम भी बनाई हुई है.


सलमान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट रहने को लेकर IANS को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मुझे किसी बड़े लग्जीरियस हाउस में रहने से ज्यादा मेरे फ्लैट में रहना पसंद है. क्योंकि मेरे पेरेंट्स उसी बिल्डिंग में ऊपर रहते हैं. पूरी बिल्डिंग एक बड़ी फैमिली की तरह है.' 


वर्क फ्रंट पर सलमान फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. ये फिल्म ईद 2025 में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें- 'मैं सब का भाई नहीं हूं', जब लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर सलमान खान ने तोड़ी थी चुप्पी