Isha Ambani Holi Party: ईशा अंबानी 16 मार्च को एक ग्रैंड होली पार्टी का आयोजन किया था. ये होली पार्टी मुकेश अंबानी के बंगले एंटिला में हुई थी. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा के साथ ही बॉलीवुड के और भी तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी. पार्टी की तमाम वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. चलिए जानते हैं इस शानदार पार्टी में क्या-क्या हुआ. 


ईशा अंबानी की पार्टी में प्रियंका ने लुटी महफिल
ईशा अंबानी की इस होली पार्टी को बुल्गरी के साथ मिलकर होस्ट किया गया था. प्रियंका चोपड़ा बुल्गरी की ब्रैंड एंबेसडर में से एक हैं. यही वजह थी कि प्रियंका इस इवेंट की हाइलाइट रहीं. प्रियंका ने इस दौरान अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने अपनी लुक की कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. 





ईशा अंबानी की होली पार्टी होस्ट बनी प्रियंका चोपड़ा
फैशन के साथ ही इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा की स्पीच की भी काफी चर्चा हुई. इस इवेंट को प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी ने होस्ट किया था. दोनों ही हसीनाओं ने अपने लुक से भी सभी का ध्यान खींचा. प्रियंका ने जहां पिंक शेड की इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी हुई थीं. वहीं ईशा अंबानी ने मल्टीकलर का स्ट्रेपी गाउन वियर किया था. प्रियंका और ईशा के लुक की हर तारीफ हुई. 

ईशा अंबानी ने गेस्ट को कराया शाही डिनर
ईशा अंबानी ने अपने गेस्ट को काफी शाही अंदाज में खाना भी परोसा. इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक फैन ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक बहुत लंबी डिनर टेबल लगी हुई है. इस टेबल पर कैंडिल और फूलों की सजावत की हुई है. खाने की टेबल से ही पता लग रहा है कि ईशा अंबानी ने गेस्ट को कितना शाही डिनर कराया. इस डिनर टेबल पर ईशा अंबानी और प्रियंका चोपड़ा साथ बैठी बातें करती नजर आ रही हैं. 





ईशा अंबानी की पार्टी में शामिल हुए ये सितारें


वहीं उनके साथ राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता, आयुष्मान खुराना समेत कई और गेस्ट भी मौजूद हैं. बैकग्राउंड में एक सॉफ्ट म्यूजिक चल रहा है. ईशा ने अपने गेस्ट को शाही थाली परोसी थी जिसमें कई तरह के पकवान शामिल थे. बता दें कि इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा के अलावा आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, माधुरी दीक्षित नैने और सारवरी वाघ समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की 'जन न्याय पदयात्रा' में शामिल हुईं Swara Bhaskar, विपक्ष को लेकर बोलीं- 'नफरत फैलाई जा रही है'