Swara Bhaskar Join Congress Jan Nyay Pad Yatra: लोकसभा इलेक्शन का बिगुल बज चुका है. हर तरफ राजनैतिक पार्टियां चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए तैयारियां कर रही हैं. कांग्रेस की भी जन न्याय पद यात्रा चल रही है. इस न्याय यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल हुई हैं. एक्ट्रेस ने यात्रा के दौरान विपक्ष को लेकर कई बातें की हैं और तंज कसा है. 



राहुल गांधी की जन न्याय पदयात्रा से जुड़ीं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने एएनआई से यात्रा के दौरान बातचीत की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में स्वरा कहती सुनाई दे रही हैं कि- "जिस हिंदुस्तान में हम पले-बढ़े थे, जिसमें किसी भी प्रकार भेदभाव नहीं है. लेकिन हमें विभाजित करने का प्रयास हो रहा है. आज सत्ता में एक खास तरह की राजनीति है जो नफरत की राजनीति है. हमारे भगवानों का नाम लेकर नफरत फैलाई जा रही है, मैं एक हिंदू होने के नाते यह समझती हूं कि अगर आप भगवान का नाम लेकर कत्ल कर रहे हैं तो उससे बड़ा पाप कोई नहीं है..."





भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं स्वरा
बता दें कि स्वरा भास्कर इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. उस दौरान भी एक्ट्रेस ने राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलकर उनका इस मुहीम में साथ दिया है. वहीं अब एक बार फिर स्वरा कांग्रेस की इस मुहीम का हिस्सा बनी हैं. स्वरा जहां कांग्रेस को सपोर्ट करती नजर आती हैं. वहीं उनके पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के नेता हैं. 

सपा नेता से स्वरा ने रचाई शादी
स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से साल फरवरी 2022 में शादी रचाई थी. कपल ने पहले कोर्ट मैरिज की थी, इसके बाद दोनों ने पूरे-रीति रीवाजों से शादी की. शादी के 7 महीने बाद ही स्वरा ने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया. 

इन फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस
वर्क फ्रंट की बात करें तो, स्वरा भास्कर बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में नजर आई हैं. पिछले साल एक्ट्रेस मीमामसा और Where Did I Leave My Purdah जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. स्वरा का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. यहीं वजह है कि एक्ट्रेस अब बॉलीवुड फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. 

यह भी पढ़ें: होली पार्टी में Priyanka Chopra के लुक पर फिदा हुए पति Nick Jonas, तस्वीर शेयर कर यूं की बीवी की तारीफ