Reactions on Shah Rukh Khan Jawan Look: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के चाहने वालों को लंबे समय से उनकी फिल्‍मों का इंतजार है. ऐसे में उनकी किसी फिल्‍म का टीजर सामने आने पर फैंस के दिलों की धड़कनें तो बढ़नी ही थीं. शुक्रवार को जैसे ही शाहरुख की अपकमिंग फिल्‍म ‘जवान’ (Jawan) का फर्स्‍टलुक टीजर जारी हुआ, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. हर कोई उनके लुक की तारीफ करता नजर आया, मगर कुछ ने उनके लुक को 1990 में आई हॉलिवुड फिल्म 'डार्कमैन' (Darkman) के मुख्‍य किरदार से मिलता-जुलता बता दिया। ऐसे में लोगों को लगने लगा है कि कहीं शाहरुख की फिल्‍म ‘जवान’ इस हॉलीवुड फिल्‍म की कॉपी तो नहीं है. 'डार्कमैन' से मिलता-जुलता बता रहें लाेगदरअसल, ‘जवान’ का जो टीजर जारी किया गया है, उसमें शाहरुख का लुक काफी हैरान करने वाला है. इसमें वह खून से लथपथ और बुरी तरह से चोटिल दिखाई दे रहे हैं. उनका पूरा चेहरा पट्टियों से लिपटा हुआ नजर आ रहा है. लोग शाहरुख के ‘जवान’ लुक की तुलना ‘डार्कमैन’ के पीटन वेस्‍टलेक किरदार से कर रहे हैं, जिसे लियान नीसम ने निभाया था. दोनों के लुक में लोगों को काफी समानताएं नजर आ रही हैं.

खैर, अब तो ‘जवान’ की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि इस तरह की चर्चाओं में कितनी सच्‍चाई है. यह फिल्‍म अगले साल 2 जून को कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. ‘जवान’ के डायरेक्‍टर एटली हैं, जिनके साथ शाहरुख पहली बार काम कर रहे हैं और इसको लेकर वह भी काफी एक्‍साइटेड हैं. इसमें शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे. साउथ एक्‍ट्रेस नयनतारा भी अहम भूमिका में दिखेंगी.  यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan on Vicky Kaushal: जानिए क्‍यों विक्‍की कौशल की दीवानी हुईं सारा अली खान, जमकर की एक्‍टर की तारीफ