Urfi Javed Bori Dress: इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) का लेटेस्‍ट वीडियो देखकर वाकई में आपका सिर चकरा जाएगा. अक्‍सर अपने उटपटांग फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहने वालीं और पैपराजियों के बीच पॉपुलर उर्फी ने इस बार जो कर दिखाया है, उस पर एक पल को आपको यकीन नहीं हो पाएगा. मगर उन्‍होंने जो वीडियो शेयर किया है, उस पर तो आपको यकीन करना ही पड़ेगा.  बोरी से चुटकियों में बनाया ड्रेस जी हां, इस बार उर्फी ने अपनी ड्रेस के लिए एक बोरी का इस्‍तेमाल किया. जी हां, वही बोरी जिसका इस्‍तेमाल आम घरों में घरेलू सामान, अनाज रखने में किया जाता है. कुछ घरों में तो बोरी से पैर तक पोछा जाता है. उसी बोरी से उर्फी ने मात्र 10 मिनट में अपने ड्रेस बना लिया.  क्रॉप टॉप में ढा रहीं कहरउर्फी का यह लेटेस्‍ट वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. इसमें पहले उर्फी एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आती हैं, फिर कोई उन पर एक बोरी फेंक देता है और फिर वह उसी बोरी से बने क्रॉप टॉप और मिनी स्‍कर्ट में खुद को फ्लांट करती नजर आती हैं. अब ड्रेस चाहे बोरी की बनी हो, मगर उर्फी उसमें भी कहर ढा रही हैं. हाई हील्‍स और पोनी के साथ उन्‍होंने अपने लुक को पूरा किया है. आप खुद देख लीजिए वीडियो.

सोच से भी हैं बोल्‍ड उर्फीउर्फी सिर्फ अपनी ड्रेस को लेकर ही बोल्‍ड अंदाज नहीं दिखातीं, सोच से भी वह काफी बोल्‍ड हैं. एक हालिया वीडियो में वह पीरियड्स पर समाज की पुरानी सोच पर तीखी टिप्‍पणी करती नजर आती हैं. वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आतीं उर्फी तबीयत के बारे में पूछे जाने पर बताती हैं कि आज पीरियड्स का पहला दिन है. इतना ही नहीं, वह किसी को छू कर कहती हैं कि लो मैंने छू लिया. दरअसल कुछ लोग अभी भी पीरियड्स के दौरान महिला द्वारा छुए जाने का बुरा मानते हैं. उर्फी ने इसे गलत बताया और लोगों को अपनी सोच बदलने को कहा.

ये भी पढ़ें: