Masaba Gupta Throwback Photo: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर होने के साथ ही साथ आजकल एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. जाहिर सी बात है कि नीना की बेटी हैं तो बोल्ड तो होंगी ही. मगर दमदार पर्सनैलिटी के पीछे उनके स्ट्रगल की जर्नी भी रही है.
थ्रो-बैक शेयर कर बयां किया दर्द मसाबा ने अपने इंस्टा पेज पर एक थ्रो-बैक फोटो शेयर की है. उनकी यह फोटो उस वक्त की है, जब वह सिर्फ 12 साल की थीं और उस वक्त ऐसा कुछ हुआ था जिससे वह शीशे में अपना चेहरा देखना नहीं चाहती थीं. पोस्ट शेयर करते हुए मसाबा ने इसके पीछे का कारण भी बताया है.
मां नीना ने सिखाया भरोसा करनामसाबा ने आगे लिखा है कि वह उन पैरेंट्स को देखना चाहती हैं, जिन्होंने अपने बच्चों की इस तरह की दिक्कतों का सामना किया है. उन्होंने यह भी कहा, ‘पता नहीं मेरी मां ने कैसे किया, मगर उन्होंने भरोसा करना सिखाया कि मैं एक रानी हूं.’ मुहांसों पर पहले भी कर चुकी हैं बात बता दें कि मसाबा पहले भी अपनी मुंहासे की दिक्कत को लेकर बातें कर चुकी हैं. मसाबा ने बताया था कि उन्हें 14 साल से भयानक मुंहासे हैं. ज्यादातर दिनों ऐसा लगता था कि उनके चेहरे पर सिगरेट दागी गई है. चेहरे और सिर दोनों जगह पर काले-काले निशान हैं. ऐसे भी दिन थे जब वह अपने चेहरे पर पाउडर लगाए बिना घर से निकलने के लिए मना कर देती थीं और कमरे में भी लाइट्स लगाने के लिए भी मना कर देती थीं. मसाबा के काम की बात करें तो वह हाल ही वेब सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में नजर आई थीं. इस सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार भी मिला था. वहीं अपनी मां नीना गुप्ता के साथ ‘मसाबा मसाबा’ सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. जल्द इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है.
यह भी पढ़ें:
Anusha Dandekar Baby: अनुषा दांडेकर ने गोद नहीं ली है बच्ची! पोस्ट वायरल होने के बाद खुद किया खुलासा