Aisha Sharma And Arjun Kanungo: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन और ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev jayate) फिल्म फेम एक्ट्रेस आयशा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रहे गए, और ऐसा अंदाज़ा लगा रहे हैं कि अभिनेत्री ने शादी कर ली है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आयशा शर्मा ने जो पोस्ट शेयर की है उसकी सच्चाई क्या है?
दुल्हन के लिबास में नज़र आ रही हैं आयशा शर्मा
आयशा शर्मा ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें वो एक शख्स के साथ दुल्हन के लिबास में नज़र आ रही हैं. वहीं इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इंतज़ार, पल, किस्मत. रंगरेज़ बहुत ही जल्द.’
क्या है तस्वीर की सच्चाई
आयशा शर्मा ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की ये क्यास लगाए जाने लगे कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. हालांकि आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं, बल्कि ये तस्वीरें निया शर्मा के आने वाले सॉन्ग ‘रंगरेज़’(Rangrez) की है. वहीं फोटो में जो शख्स उनके साथ दिखा रहा है कि वो कोई औऱ नहीं बल्कि सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) हैं.
इस फिल्म से आयशा शर्मा ने किया था डेब्यू
बहरहाल, ये तो साफ हो गया कि आयशा शर्मा ने कोई शादी नहीं की है बल्कि वो अपनी अपकिंग सॉन्ग की तैयारी में हैं. अगर बात करें एक्ट्रेस की फिल्मी करियर की तो इन्होंने साल 2018 में आई जॉन अब्रहाम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev jayate)से अपना बॉलीवुड फिल्मी डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें- सुरभि चंदना और धीरज धूपर के शो 'Sherdil Shergill' का फर्स्ट लुक जारी, झगड़े के बीच प्यार की कहानी