Rakhi Sawant Struggle: अभिनेत्री राखी सावंत को बॉलीवुड (Bollywood) में कांट्रोवर्सी क्वीन के नाम से जाना जाता है. कभी मीका सिंह (Mika Singh) के किस को लेकर तो कभी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से शादी की इच्छा जताने को लेकर, राखी हमेशा विवादों में रही हैं. राखी की ज़िंदगी बड़े उतार चढ़ाव से गुज़री है. ये बात उनके बहुत ही कम फैंस को पता होगी कि राखी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. कई बार के रिजेक्शन के बाद उन्हें सफलता हासिल हुई.


राखी सावंत का संघर्ष


अभिनेत्री राखी सावंत ने अपनी जिंदगी में एक ऐसा कठिन वक्त भी देखा है, जब उनके घर में खाने तक कि परेशानी रहती थी. राखी ने राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात (Juzz Baatt) में खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता मुम्बई पुलिस में एक कांस्टेबल थे. उनकी पगार बेहद कम होने के कारण उनके घर में आए दिन परेशानी बनी रहती थी. आज शानदार लाइफ जीने वाली राखी को बचपन में कई बार पड़ोस के घर से खाना मिलता था.


घर से पड़ा भागना


राखी सावंत का असली नाम नीरू भेदा है. दरअसल राखी बचपन से बॉलीवुड में काम करना चाहती थी, लेकिन उनके घर वाले उनकी शादी करना चाहते थे और जब वो बचपन में डांस की प्रैक्टिस किया करती थीं तो उनको काफी मार लगती थी. ऐसे ही हालात से तंग आकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो एक दिन घर से कुछ रुपये लेकर फरार हो गईं. इसके बाद उनके घर वालों ने उनसे सब रिश्ते खत्म कर लिए.


बॉलीवुड में काम


राखी को काम का कोई तजुर्बा नहीं था जिसके चलते उन्होंने कई बार रिजेक्शन (Rejection) का भी सामना किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद उन्होंने अपने ब्रेस्ट और नाक की सर्जरी करवा ली. इसके बाद उन्हें फिल्म जोरू का गुलाम (Joru Ka Ghulam) और जिस देश में गंगा रहता है (Jis Desh Mein Ganga Rahta Hai) में काम मिल गया.


तो इस वजह से Alia Bhatt ने किया था अपनी प्रेग्नेंसी का एलान, रणबीर कपूर ने खुद किया था ये बड़ा खुलासा


Kapil Sharma Controversy: कभी 'अच्छे दिन' पर किए सवाल तो कभी 'कश्मीर फाइल्स' पर फंसे, कपिल शर्मा का विवादों से रहा है गहरा नाता