Nick Jonas Propose Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों के प्रेम की दास्तान किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. निक जोनस ने प्रियंका से फिल्मी अंदाज में अपने दिल की बात कही थी. निक के अंदाज को देखकर प्रियंका चोपड़ा की सांसें थम गई थीं. आज आपको दोनों के प्यार की दास्तान बताएंगे.
सोशल मीडिया पर मैसेज
विदेशी मुंडे निक जोनस ने पहली बार देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अपने दोस्तों की सलाह पर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर मैसेज किया था. इसके बाद प्रियंका ने उन्हें कॉल पर बात करने के लिए कहा. हालांकी निक ने उससे पहले प्रियंका की को एक्टर ग्राहम रोजर्स को मैसेज भेजा था.
फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की दोस्ती हो गई. दो मुलाकातों के बाद निक को ये बात समझ में आ गई कि प्रियंका ही वो लड़की हैं, जिनसे उन्हें शादी करनी है. इसके बाद ग्रीस में निक ने हाथों में अंगूठी लेकर और घुटनों पर बैठकर प्रियंका से अपने दिल की बात कह दी.
प्रियंका का रिएक्शन और शादी
निक के प्रपोज करने के बाद प्रियंका चोपड़ा करीब 45 सेकंड तक पूरी तरह से खामोश रहीं और फिर निक को हां बोल दिया. इसके बाद दिसंबर 2018 में दोनों ने उदयपुर के उमेद भवन पैलेस में पूरे शानो शौकत के साथ हिंदू-ईसाई रीति रिवाजों से शादी कर ली थी.
प्रियंका और निक दोनों बेइंतेहा प्यार करने के साथ एक दूसरे की बहुत इज्जत भी करते हैं. प्रियंका निक को ओल्ड मैन कहकर बुलाती हैं. निक जोनस को प्रियंका का नजरिया बहुत पसंद है.
पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान Bobby Deol का टूट गया था पैर, आज भी लगी है रॉड