अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग पहतचान बनाने वाले एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को 53 साल की उम्र में ही कैंसर से जंग लड़ते हुए दुनिया से अलविदा कह दिया था.बता दें कि निधन के कई दिन पहले से ही उनका न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का ईलाज चल रहा था. ये बात इरफान ने खुद अफने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए बताई थी. आज उन्हें गए एक साल हो गया है. उनका जाना हिंदी सिनेमा जगत के लिए एक गहरा सदमा था. वहीं उनकी पत्नी सुतापा ने उनकी याद में सोशल मीडिया पर एक बेहद ही इमोशनल नोट लिखा है.


सुतापा ने लिखा इमोशनल नोट


सुतापा ने इस नोट में इरफान के साथ गुजरे पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने अस्पताल का वो आखिरी दिन भी याद किया जब इरफान ने दुनिया को अलविदा कहा था. सुतापा ने नोट में लिखा कि, पिछले साल इसी दिन मैं और मेरे दोस्त तुम्हारे लिए गाना गा रहे थे. वो गाने जो तुम्हें काफी पसंद थे. इस दौरान वहां मौजूद धार्मिक मंत्रों का जाप करने वाली नर्सेस हमें बहुत ही हैरानी से देख रही थी. सुतापा ने बताया कि, मैंने दो साल तक इरफान के लिए सबकुछ किया. सुबह, शाम और रात. सुतापा ने लिखा कि, इरफान आखिरी वक्त में अपने प्यारे लोगों की यादों के साथ जाना चाहते थे.



आखिरी वक्त में घड़ी थम गई थी


सुतापा ने अपने नोट में लिखा कि, आखिरी वक्त भी मुझे ये उम्मीद थी कि आप जानते हैं कि मेरे बिना आपको कहीं नहीं जाना है. 363 दिन 8,712 घंटे हर सेकेंड की गिनती है. लेकिन मेरे लिए उस 11.11 बजे घड़ी थम गई थी. क्योंकि वो आपका आखिरी वक्त था. कुछ लोग कहते हैं कि 11/11/11 यह एक रहस्यमय संख्या है.


सुतापा ने पुराने दिनों को किया याद


सुतापा ने इस दौरान नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि, मुझे याद है कि मैं देर शाम एनएसडी के बाहर बैठी थी. और आपने मेरे नाम को गलत लिया था. मेरे सही करने पर भी आप वो बोल नहीं पाए थे. हमने साथ में बहुत लंबा वक्त गुजारा है. साथ में लड़े, बहस की और हंसे भी हैं


ये भी पढ़ें-


कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुजरात शिफ्ट हुआ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' का शूट!


राखी सावंत ने Kangana Ranaut से कहा- आपके पास तो पैसे भी हैं, ऑक्सीजन लोगों को बांटो


.