बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा वह मलाइका अरोड़ा के साथ भी कई जगह स्पॉट किए जाते हैं. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे से कई बार प्यार का इजहार भी कर चुके हैं. अब अर्जुन अपनी पुरानी यादों को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल डिस्कवरी प्लस के शो स्टार वर्सेज फूड में इस बार अर्जुन कपूर आए थे. इस शो की थीम के मुताबिक, सेलिब्रिटी के अपने करीबी को खाने पर बुलाना होता है और अपने हाथ का बना खाना भी बनाना होता है.


अर्जुन के एपिसोड में उन्होंने संजय कपूर और महीप कपूर को लंच पर बुलाया था. दोनों के लिए अर्जुन से स्पेशल खाना बनाया था और खूब सारी बातें भी कीं. अर्जुन कपूर के साथ भी खाना बनाने को लेकर कई सारी परेशानियां हो रही थीं जैसे कि करीना कपूर के साथ हुई थीं, लेकिन उनकी मदद के लिए वहां शेफ गुलाम गोस दीवानी भी मौजूद थीं. इस दौरान अर्जुन अपने बचपन से जुड़ी बातें बताते हैं कि वह खाने के कितने शौकीन थे.






अर्जुन बताते हैं कि बचपन और टीनेज के दौरान वह खाने के इतने शौकीन थे कि इसका उनपर निगेटिव प्रभाव भी पड़ा क्योंकि उनके मेडिकल कंडीशन खराब हो गई थी, जिसकी मुख्य वजह थी उनका वेट. अर्जुन ने बताया कि एक समय पर आकर उनका वजन 150 किलोग्राम हो गया था. इसके बाद उन्होंने करीब दो साल तक चावल और मीठा बिल्कुल भी नहीं खाया. बकौल अर्जुन, 'एक पॉइंट पर मेरा वजन वहां तक पहुंच गया था कि मुझे अस्थमा हो गया था, मुझे इंजरी हो जाती थी क्योंकि मैं 150 किलोग्राम का हो गया था. तब मैं सिर्फ 16 साल का था.'


अर्जुन कपूर ने बढ़ते वजन के लिए अपने माता-पिता के खराब संबंध को भी बताया. उन्होंने बताया कि जब उनके पैरेंट्स के बीच मन-मुटाव था तो उन्हें खाने में बहुत आनंद आता था. मैं इसी प्रकार ज्यादा खाना शुरू कर दिया. फास्ट फूड तो फास्ट फूड ही है. आप स्कूल से आते हो और आराम से इसे खा लेते हो. लेकिन इसे फिर अंत तक पहुंचाना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि वहां आपको रोकने वाला कोई होता नहीं है.'


ये भी पढ़ें-


कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुजरात शिफ्ट हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा का शूट?


राखी सावंत ने कंगना रनौत से की मदद की गुहार, बोलीं- आपके पास तो पैसे भी हैं ऑक्सीजन लोगों को बांटो