हिंदी सिनेमा में एक ऐसा कलाकार जो एक्टर भी था डायरेक्टर भी और राइटर भी जिसका नाम था अशोक कुमार (Ashok Kumar). अशोक कुमार अपने ज़माने के बहुत बड़े स्टार थे. हर कोई उनकी जैसी जिंदगी की चाहत रखता था, लेकिन सब कुछ होने के बाद भी अशोक कुमार की जिंदगी में एक कमी थी. उनकी जिंदगी का सबसे तकलीफ देने वाला हिस्सा था, उनकी पत्नी की शराब की लत. शराब का असर किशोर कुमार की पत्नी की सेहत के साथ-साथ याददाश्त पर भी पड़ने लगा.


ये बात साल 1970 की है जब अशोक कुमार ने एक प्रड्यूसर से 2 लाख रुपये लेकर पत्नी को दिए और संभाल कर रखने के लिए कहा. कुछ समय बाद जब किशोर ने पत्नी से पैसों के बारे में पूछा तो पता चला कि वो तो भूल गईं. शराब के नशे में पैसे कहा रख दिए याद ही नहीं रहा. अशोक कुमार ने पूरा घर छान मारा लेकिन पैसे नहीं मिले, उन्हीं दिनों घर का एक नौकर काम छोड़कर चला गया था, उस पर शक गया और पुलिस में रिपॉर्ट दर्ज करवाई गई. पूछताछ के बाद पता चला कि नौकर बेकसूर है.


पुलिस पैसे ढूंढने के लिए अशोक कुमार के घर पहुंची तो अशोक की पत्नी की अलमारी में कुछ कपड़ों के बीच उन्हें पैसे मिल गए. जिस इनकम टैक्स से बचने के लिए अशोक कुमार ने प्रड्यूसर से कैश में रुपये लिए थे बाद में उन्हें 1 लाख  20 हज़ार रुपये टैक्स में भरने पड़े, बेइज्जती हुई वो अलग, पैसो को पत्नी द्वारा संभाल कर रखवाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी अशोक कुमार को.


यह भी पढ़ेंः


पहली ही फिल्म के सेट पर डायरेक्टर की डांट सुनकर Sunil Dutt ने खाई ऐसी क़सम जिसे जिंदगी भर निभाया