मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'कारवां' की रिलीज डेट प्रीपोन हो गई है. ये फिल्म अपनी निर्धारित तारीख से एक हफ्ते पहले तीन अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म के मेकर्स ने आज ही नई रिलीज डेट का ऐलान किया है.


मेकर्स की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, रोनी स्क्रूवाला फिल्म की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर दो सप्ताह पहले प्रसारित होगी. इसमें दुलकर सलमान और मिथिला पालकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं.


फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है.


जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों फिल्म ब्लैकमेल में इरफान खान नज़र आए थे. फिल्म की रिलीज से पहले ही वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए विदेश रवाना हो गए थे. इरफान खान कब तक ठीक होकर वापस लौटेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.