नई दिल्ली: फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने आगामी फिल्म 'संजू' से अनुष्का की भूमिका का खुलासा करते हुए कहा कि उनका किरदार एक बायोग्राफर का है और यह उनका और अभिजात जोशी का किरदार है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बुधवार को हिरानी ने संवाददाताओं से कहा, "हमने फिल्म में दिखाया है कि अनुष्का एक बायॉग्रफर हैं जो लंदन में रहती हैं, वह भारत आई हुई हैं. संजय दत्त चाहते हैं कि उनके ऊपर एक किताब लिखी जाए, लेकिन वह लिखना नहीं चाहती हैं."


उन्होंने कहा, "हम भी जब संजय से उनकी कहानी सुन रहे थे तो बहुत बार सोचते थे कि इसे बनाएं या नहीं, इसलिए अनुष्का हमारा किरदार निभा रही हैं, लेकिन एक जीवनी लेखक के रूप में."

फिल्म में अनुष्का घुंघराले बालों के साथ अलग अंदाज में नजर आएंगी. यह फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव पर आधरित है. फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

इसलिए आमिर ने नहीं किया फिल्म में काम

आमिर ने हाल ही में खुलासा किया था कि बायोपिक में उन्हें सुनील दत्त की भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन वह मुख्य भूमिका निभाना चाहते थे, जिसके लिए रणबीर कपूर को पहले ही चुना जा चुका था. यह पूछे जाने पर कि आमिर के फिल्म के लिए न करने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी, हिरानी ने कहा, "आमिर मेरे दोस्त हैं. जब भी मैं स्क्रिप्ट लिखता हूं तो उनके पास जाकर सुनाता हूं और उनसे प्रतिक्रिया लेता हूं, इसलिए मैंने यह स्क्रिप्ट भी उन्हें सुनाई."

उन्होंने कहा, "इस इरादे से नहीं कि वह इसमें भूमिका निभाएं. उन्होंने स्क्रिप्ट में दिलचस्पी दिखाई और यह उन्हें पसंद आई. फिर मुझे लालच आया, मैंने आमिर से पूछा कि क्या वह दत्त साहब की भूमिका निभाएंगे? उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और उस पर विचार किया. उन्होंने कहा कि हम कुछ समय बाद मिलते हैं."

उन्होंने कहा, "फिर जब दोबारा हम अगले सप्ताह मिले तो उन्होंने मुझे 'दंगल' दिखाई और कहा कि देखो मैं पहले ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं और इसके बाद अगर अगली फिल्म में भी मैं एक बुजुर्ग की भूमिका निभाऊंगा तो मुझे युवा व्यक्ति की भूमिकाएं मिलनी बंद हो जाएंगी. यह एक जायज तर्क था. आखिरकार, हमने परेशजी (रावल) को दत्त साहब की भूमिका दे दी."