नई दिल्ली: रनबीर कपूर और आलिया भट्ट के कथित अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं, फिल्मी गलियारे इन दिनों इनके अफेयर की खबरों से पटा पड़ा है. आलिया हमेशा की ही तरह अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन रनबीर ने अब इस पर चुप्पी तोडी है इशारों ही इशारों में अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद अहम बयान दिया है.


रनबीर कपूर ने GQ मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ''ये अभी बहुत नया है और इसके बारे में अभी से बात करके मैं कुछ ज्यादा बात नहीं करना चाहता. इस रिश्ते को अभी सांस लेने दीजिए और थोड़ा वक्त दें.''


वहीं, आलिया की तारीफ करते हुए रनबीर ने कहा, ''बतौर एक्टर और इंसान आलिया बेहद अच्छी हैं. उनके लिए इस वक्त अगर मैं कहूं कि सही शब्द क्या होगा जो उन्हें डिस्क्राइब करता है तो वो होगा 'FLOW'. उसे बहने दो. जब मैं आलिया का काम देखता हूं या उनका व्यक्तित्व देखता हूं तो लगता है मैं भी तो यही चाहता था.''


रनबीर ने अपने रिश्तों को लेकर बात करते हुए कहा कि वो खुद को इस समय पहले से ज्यादा मैच्योर पाते हैं. पहले के मुकाबले वो अपने रिश्तों और अपने पार्टनर की फिलिंग्स की ज्यादा कदर करते हैं. उन्होंने कहा ''जब आपकी जिंदगी में कोई नया शख्स आता है तो नई एनर्जी के साथ आता है. रिलेशन के वही पुराने ट्रिक्स एक बार फिर से नए लगने लगते हैं. आज मैं पिछले कुछ सालों के मुकाबले रिश्तों की कदर पहले से ज्यादा करता हूं.''



आलिया को याद है पहली मुलाकात


आलिया ने रनबीर से अपने रिश्ते को लेकर तो कभी कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने कई बार उन पर क्रश होने की बात कही है. यहां तक कि उन्हें रनबीर से अपनी पहली मुलाकात भी याद है. आलिया ने कहा, 'रनबीर से मेरी पहली मुलाकात तब हुई थी जब मैं शायद ग्यारह साल की थी. उस वक्त रनबीर संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे. मुझे रनबीर के साथ एक फोटोशूट करना था.' आलिया ने कहा कि रनबीर ने मेरे करियर और मेरी फिल्म च्वाइस को हमेशा सपोर्ट किया है. जब उन्होंने 'हाईवे' देखी थी तो फोन भी किया था. मैं भी 'सांवरिया' से लेकर अभी तक रनबीर के काम की फैन रही हूं."