दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आज बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनके फैन्स लगातार उन्हें याद कर रहे हैं. अब इसी बीच इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने भी उन्हें याद करते हुए भावुक संदेश लिखा है. उन्होंने लिखा है,''मैं इस दिन को सेलिब्रेट करूंगी क्योंकि यदि आप पैदा ही नहीं हुए होते तो फिर मैं आपसे कैसे मिल पाती? इसलिए मैं आज इस दिन को मना रही हूं. उस तिथि, नक्षत्र और ग्रह को जिसमें आप इस ग्रह पर आए थे.''


सुतापा सिकदर ने अपने पोस्ट के साथ कुछ शायराना पंक्ति भी शेयर की है. उन्होंने लिख-


ना मुंह छिपा के जिये हम, न सिर झुका के जिये,
सितमगरों की नजर से नजर मिला के जिये
अब एक रात अगर कम जिये तो कम ही सही,
यही बहुत है कि हम मशालें जला के जिये.


बेटे बाबिल ने भी लिखा पोस्ट


इस मौके पर उन्हेंबाबिल खान ने भी बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है. इस पोस्ट के जरिए बाबिल ने बताया है कि इरफान खान बर्थडे सेलिब्रेट करने में यकीन नहीं रखते थे. वीडियो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा है, ''आप कॉन्ट्रैक्चुअल मैरिज और बर्थडे सेलिब्रेशन जैसी बातों को आप नहीं मानते थे. शायद यही वजह है कि मुझे किसी का बर्थडे याद नहीं रहता. वजह है कि आपने कभी मेरा याद नहीं रखा और ना ही अपना याद रखने के लिए मुझे कहा.''


बाबिल ने बताया है कि वो चाहकर भी इस साल अपने पिता का बर्थडे नहीं भूल पाए. बाबिल ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा है, ''ये हमारे लिए बहुत नॉर्मल था कि आप व्यस्त रहते थे और हम लोग हर दिन सेलिब्रेट करते थे. इस मौके पर मां हम दोनों को याद दिलाती थी लेकिन इस बार मैं चाहकर भी आपका बर्थडे नहीं भूल पाया.''


आपको बता दें कि इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1966 को जयपुर में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार भूमिकाएं कीं. पिछले साल 29 अप्रैल को कैंसर से लड़ते हुए इरफान खान की मौत हो गई थी. वो सिर्फ 54 साल के थे. उनके बड़े बेटे बाबिल अक्सर ही उन्हें याद करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.