बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) कई सालों से किसी भी फिल्म या वेब सीरिज (Web series) में नहीं नजर आई. गौहर खान आज भी अपनी एक्टिंस, डायलॉग की डिलिवरी और अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं. ये ही नहीं गौहर खान रिएलिटी शो जैसे ‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7) की भी विजेता रह चुकी हैं. इसके बाद गौहर कई वेब शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हाल ही में गौहर खान ने वेब शोज को लेकर एक बड़ी बात कही है जिसकी वजह से उन्होंने कई वेब सीरीज़ को करने से मना कर दिया था क्योंकि उनमें बोल्ड सीन्स थे और वह नहीं करना चाहती थीं.
एक या डेढ़ साल से गौहर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई भी प्रोजेक्टस करनी हुई नहीं दिखाई दी. इस बात को लेकर गौहर खान ने खुलकर बात की और कहा कि, ‘जो भी मुझे पिछले डेढ़ साल में रोल्स ऑफर ही मैं उन रोल्स को अपने आप से कनेक्ट नहीं कर पाईं. मैंन उन सभी रोल्स को करने से इनकार किया दिया था, क्योंकि उन रोल्स में बोल्ड सीन्स देने की डिमांड थी और मुझे उन बोल्ड सीन्स को देने में आपत्ति थी. साथ ही मैं ऐसे रोल्स नहीं करना चाहती थी जिसमें मैं खुद कंफर्टेबल फील न करू.’
गौहर खान आगे कहती है कि, ‘मैं अपनी लाइफ में बहुत क्लियर हूं. मुझे कोई बोल्ड सीन करना ही नहीं है. मैं एक एक्ट्रेस हूं और मेरा काम है दर्शकों तक अच्छी चीजें पहुंचाना और किरदार के साथ इंसाफ करना जो मैं किसी फिल्म या वेब सीरीज में निभा रही हूं. हां, मेरी कुछ शर्ते हैं, खासकर उस तरह के कॉन्टेंट के साथ, जिससे मैं जुड़ी हूं. मैं अपनी ये लाइन्स क्रॉस नहीं करूंगी, वो भी सिर्फ एक वेब शो या फिल्म का हिस्सा बनने के लिए.