Babil Khan Talks About Irrfan Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज एक्टर रह चुके इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता के ही नक्शे कदम पर आगे बढ़ने का फैसला लिया है. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में फिल्म कला से एंट्री की है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इसी के साथ एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू (Interview) में पिता को याद करते हुए उनकी डेथ (Death) के बाद हुई अपनी हालत को लेकर कुछ बातें शेयर कर चुके हैं.


बाबिल खान का खुलासा


बॉलीवुड बबल को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में बात करते बाबिल ने कहा था कि 'जब मैने इस न्यूज को सुना तो मुझे इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ. ये मेरे लिए सबसे बुरा टाइम था और उस वक्त मैने खुद को पूरे 45 दिनों के लिए एक कमरे में बंद कर लिया था.'


शूटिंग पर रहते थे बिजी


अपनी बात को जारी रखते हुए बाबिल खान (Babil Khan) ने आगे कहा कि 'उस टाइम वो काफी लंबे शूटिंग शेड्यूल में बिजी रहते थे लेकिन फिर मैं ये सोचने लगा कि शायद वो देर से वापस आ जाएंगे. हालांकि बाद में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि वो अब अपनी कभी न खत्म होने वाली शूटिंग के लिए चले गए हैं और इसी के साथ मैने अपनी लाइफ के सबसे अच्छे दोस्त (Best Friend) को खो दिया है. ये एक ऐसा दुख है कि जिसे वर्ड्स में बयान नहीं किया जा सकता है.' आपको बता दें कि 7 जनवरी को बाबिल खान के पिता और दिग्गज एक्टर (Actor) इरफान खान (Irrfan Khan) का बर्थडे है. अगर वो आज हमारे बीच जिंदा होते तो अपने 56वें बर्थडे (Birthday) को सेलिब्रेट कर रहे होते.


ये भी पढ़ें: 'Shark Tank India 2' के ये जज हैं पूरे 700 करोड़ की दौलत के मालिक, लग्जरी कारों के हैं बहुत शौकीन