Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी आयरा खान ने गुरुवार को उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग क्रिश्चियन वेडिंग कर ली. कपल की शाद के जश्न की कई इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं. आयरा और और नुपुर ने अपनी क्रिश्चियन रीति रिवाजों से हुई शादी में एक दूसरे को लिप किस भी किया तो इस दौरान आमिर खान काफी इमोशनल नजर आए. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है.


बेटी की शादी में छलके आमिर खान के आंसू
आयरा खान और नूपुर शिखरे ने क्रिश्चिन वेडिंग के दौरान "वोउज" सेरेमनी में हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की  शपथ ली तो इस दौरान आमिर खान भावुक हो गए. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट रूमाल से अपने आंसू पोंछते हुए नजर आए. वहीं उनकी एक्स वाइफ रीना भी बेटी की शादी में इमोशनल नजर आईं.






आयरा खान भी पिता को गले लगाकर हुई इमोशनल
बाद में आमिर खान अपने बेटे जुनैद और एक्स वाइफ रीना दत्ता के संग न्यूली वेड कपल के पास पहुंचे. इस दौरान सभी ने फैमिली हग किया तो आयरा भी भावुक हो गईं. वे भी अपने आंसू पोछते हुए नजर आईं. इसके बाद खान और शिखरे फैमिली ने एक साथ तस्वीरें क्लिक कराई. आमिर और रीना के साथ आई जुनैद खान की आयरा और नुपुर के साथ ही उनकी मां संग फैमिली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


 






आयरा ने नूपुर को किया किस
आयरा के वेडिंग लुक की बात करें तो वे व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि नुपुर ने टक्सीडो पहना था. आयरा और नूपुर ने क्रिश्चिन वेडिंग के बाद एक दूसरे को किस भी किया. इसके बाद कपल ने एक दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डांस भी किया. साथ नृत्य किया. इस दौरान न्यूली वेड कपल एक दूजे में खोया हुआ नजर आया.


 






 





13 जनवरी को होगी आयरा-नुपुर की रिसेप्शन पार्टी
बता दें कि आयरा और नूपुर की ट्रेडिशन वेडिंग के सारे फंक्शनंस अब उदयपुर में हो चुके हैं. आज ये जोड़ी अपनी फैमिली संग मुंबई के लिए रवाना होगी. वहीं 13 जनवरी को कपल की रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी. जिसमे आमिर खान ने बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स को इनवाइट किया है. उम्मीद है कि शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचेंगे. 


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 8: जीनत अमान और नीतू कपूर की दिखी बॉन्डिंग, करण जौहर ने दोनों के साथ मिलकर शेयर किए कई मजेदार किस्से