Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 में नीतू कपूर और जीनत अमान की जोड़ी ने शिरकत की. शो में दोनों ही करण जौहर के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं. साथ ही दोनों ने ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे भी किए हैं. नीतू कपूर शो में अपनी पोती राहा कपूर के बारे में बात करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि राहा को लेकर उनके और आलिया के बीच लड़ाई हो जाती है.


शो में करण जौहर ने नीतू कपूर को राहा के एक साल की होने पर बधाई दी. जब नीतू कपूर राहा के बारे में करण से बात कर रही थीं तो उन्होंने खुलासा किया कि आलिया भट्ट और सोनी राजदान से राहा को लेकर लड़ाई हो जाती है.


राहा के नाम बोलने को लेकर होती है लड़ाई
नीतू कपूर ने कहा- घर पर बच्ची बड़ी हो रही है तो मैं हाउस हेल्प से कहती रहती हूं कि राहा को बेले पापा. लेकिन सोनी कहती है कि मम्मा बोले. इस पर करण हंसते हुए कहते हैं कि इस चीज को लेकर घर पर लड़ाई होती है.


राहा ने बोला मम्मा
नीतू कपूर ने आगे बताया कि तो एक दिन जब घर गई तो आलिया ने मुझे कहा- बाय द वे राहा ने मम्मा बोला. तो मैंने उन्हें कहा- उसने मम्मा नहीं बोला है उसने मम-मम कहा है तो ज्यादा खुश मत हो. उसके बाद नीतू कपूर ने बताया कि राहा दा-दा बोलती है ना-ना नहीं.


बेबी पर सूट करता है नाम


राहा कपूर के नाम के बारे में बात करते हुए नीतू कपूर ने कहा कि यह उनके लिए बहुत सही है क्योंकि जब भी वह उसे देखती हैं तो उन्हें शांति महसूस होती है. मुझे लगता है कि यह नाम उस पर बिल्कुल फिट बैठता है. जब मैं उसे देखती हूं तो मुझे बहुत राहत महसूस होती है. उसे इतना सुंदर प्यारा, प्रसन्न चेहरा मिला है. 


बता दें नवंबर 2023 में राहा एरक साल की हो गई है. राहा के एक साल की होने पर आलिया ने फैमिली के साथ ही उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.