Ira Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज करने के बाद उदयरपुर में बड़े धूमधाम से शादी रचाई. 6 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाली ये भव्य शादी खूब चर्चा में रही है.


बेहद ग्रैंड होगा आयरा-नुपुर का वेडिंग रिसेप्शन
वहीं उदयपुर में शादी रचाने के बाद अब मुंबई में आयरा और नूपुर का वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है. जी हां, खान परिवार में सेलिब्रेशन अभी जारी है. 13 जनवरी को यानी आज कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा, जहां बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां इस न्यूली वेड कपल का अपना आशीर्वाद देने के लिए आएंगे. खबरें हैं कि आमिर खान ने इंडस्ट्री से हर किसी को इन्वाइट किया है. 



2500 से ज्यादा गेस्ट, 9 तरफ की क्यूजीन
वहीं इंडिया टूडे के मुताबिक, आमिर खान की बेटी का रिसेप्शन अंबानी के NMACC ग्राउंड में होगा. सूत्रों के अनुसार, इस वेडिंग रिसेप्शन में 2500 से ज्यादा गेस्ट शामिल हो सकते हैं. वहीं आमिर ने अपने मेहमानों के लिए खास इंतजाम करवाया है. रिसेप्शन के मेन्यू में 9 तरह के क्यूजीन्स परोसे जाएंगे. इसमें महाराष्ट्रीयन खाने से लेकर गुजराती, लखनवी.... हर तरह के डिशेज शामिल होंगे.


आयारा-नुपुर ने की क्रिश्चिन वेडिंग
बता दें कि 3 जनवरी को आयरा और नूपुर ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद उन्होंने उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा में क्रिश्चिन वेडिंग की. सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज छाई हुई हैं. वहीं आयरा के वेडिंग लुक की बात करें तो वे व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि नुपुर ने टक्सीडो पहना था.



आमिर खान हुए भावुक
वहीं बेटी की शादी के दौरान आमिर खान बेहद भावुक हो गए थे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह रूमाल से अपने आंसू पोंछते हुए नजर आए. वहीं उनकी एक्स वाइफ रीना भी काफी इमोशनल नजर आईं.



ये भी पढ़ें: Salaar Box Office Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई 'सालार' की रफ्तार, हर दिन घट रही फिल्म की कमाई, 22वें दिन के कलेक्शन ने बढ़ाई चिंता