Salaar Box Office Collection Day 22: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म सालार की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार रही. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ की कमाई के साथ सभी को हैरन कर दिया था. नील प्रशांत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए. लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती हुई नजर आ रही है. 22 दिसंबर को सालार को सिनेमाघरों में 22 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अब फिल्म के 22वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है...


बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई सालार की रफ्तार
साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर होने का रिकॉर्ड तोड़ने वाली सालार अब बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है. हिंदी में ही नहीं तेलुगु भाषा में भी सालार की कमाई कम हो रही है. फिल्म के लिए ऑडियंस जुटा पाना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं शुरुआत के तीन हफ्तों में की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. वहीं अब भले ही फिल्म की एंट्री 400 करोड़ के क्लब में हो गई है, लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म का शुक्रवार का कलेक्शन काफी ठंडा रहा. तो चलिए जानते हैं कि रिलीज के 22वें दिन फिल्म की कमाई कैसी रही... सामने आ चुका है.... 



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 22वें दिन पर महज 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

  • वहीं अब ‘सालार’ की 22 दिनों की कुल कमाई 402.40 करोड़ रुपये हो गई है.


सालार’ ने वर्ल्डवाइड कितनी की कमाई? 
वहीं दुनिया भर में भी प्रभास की सालार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, फिल्म ने 21वें दिन-5.04 करोड़ की कमाई की है. वहीं कुल मिलाकर अभी तक दुनियाभर में फिल्म ने 710.63 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 



वहीं बॉक्स ऑफिस पर अब 'सालार' की हालत और भी खराब हो सकती है क्योंकि 12 जनवरी को 'मैरी क्रिसमस', 'कैप्टन मिलर' और 'हनुमान' जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इससे 'सालार' की कमाई पर असर पड़ सकता है. अब देखना होगा कि प्रभास की फिल्म 800 करोड़ क्लब का सफर तय कर पाती है कि नहीं. वहीं नील प्रशांत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी दो जिगरी दोस्त की होती है जो बाद में जानी दुश्मन बन जाते हैं. वहीं प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन श्रुति हासन भी अहम भूमिका में हैं. 


ये भी पढ़ें: Merry Christmas Box Office Collection Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई 'मेरी क्रिसमस', ओपनिंड डे पर किया इतना सा कलेक्शन