India Got Latent Controversy: कॉमेडियन समय रैना का शो इंडिया गॉट लेटेंट अब बंद हो चुका है. इस शो को लेकर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. शो के एक एपिसोड में यूट्यबर रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे. उन्होंने शो में पेरेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर अश्लील सवाल पूछा था, जिसके बाद हंगामा हो गया था. यूट्यूबर ने इस विवाद के बाद माफी मांगी थी. 

Continues below advertisement

रणवीर इलाहाबादिया को पासपोर्ट वापस मिला

अब महाराष्ट्र और असम पुलिस ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है. दूसरे आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है. रणवीर ने अपना पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया. सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने ये आदेश तब पारित किया जब उन्हें बताया गया कि रणवीर इलाहाबादिया के संबंध में असम और महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर की जांच पूरी हो चुकी है.  

Continues below advertisement

इससे पहले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपना पॉडकास्ट फिर से प्रसारित करने की अनुमति दी थी कि वो शालीनता और नैतिकता के मानकों को बनाए रखेंगे.

विवाद के बाद रणवीर का पॉडकास्ट आ चुका है. इस बार उन्होंने वादा किया कि वो 'अधिक जिम्मेदारी' के साथ कंटेंट बनाएंगे.

रणवीर ने लिखा था ये

रणवीर ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था, 'अगर संभव हो तो कृपया अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाइए. मुझे एक और मौका दीजिए. मुझे कंटेंट क्रिएशन बहुत पसंद है. मुझे पॉडकास्टिंग बहुत पसंद है. अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना मेरा जुनून है. मैं अपनी नौकरी के जरिए यही कर रहा हूं. और मैं बस यही करना चाहता हूं. जब मेरा मानसिक स्वास्थ्य इतना खराब हो रहा था, तब ध्यान, साधना और प्रार्थना के जरिए मुझे पता चला कि अंत में सिर्फ भगवान ही आपके साथ हैं.'

ये भी पढ़ें- 59 की उम्र में भी कैसे इतना यंग और फिट दिखते हैं शाहरुख खान? एक्टर ने खुद बताया था अपना डाइट रूटीन