Dharmendra Swimming Session Video: धर्मेंद्र बॉलीवुड के हीमैन हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी हैं. आज भी फैंस उनके दीवाने हैं. वहीं दिग्गज अभिनेता 89 साल की उम्र में भी नए फिटनेस गोल सेट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. जिम में रेग्यूलर वर्कआउट करने से लेकर स्वीमिंग करने तक वे अपने फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं. हाल ही में एक बार फिर दिग्गज अभिनेता ने स्विमिंग पूल में अपने वर्कआउट सेशन को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
89 की उम्र में धर्मेंद्र ने सेट किए फिटनेस गोल्सधर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में वे एक सिंपल टी-शर्ट और कैप पहने हुए पूल में नजर आ रहे हैं और एक ट्यूब के सहारे स्विमिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वे हाथ की एक्सरसाइज और बॉडी मूवमेंट्स के लिए बॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में वे काफी एक्टिव और फ्लेक्सिबल दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में धर्मेंद्र के ट्रेनर की आवाज भी सुनाई दे रही है जो उन्हें एक्सरसाइज के दौरान गाइड कर रहे हैं.
धर्मेंद्र ने एक और वीडियो शेयर किया. जिसमें उनके इंस्ट्रक्टर भी नजर आ रहे हैं जो पूल में अभिनेता को लैग वर्कआउट कराते हुए दिख रहे हैं.
धर्मेंद्र की फिटनेस ने फैंस को किया इंस्पायरधर्मेंद्र के स्वीमिंग सेशन की वीडियो देखकर फैंस काफी इंस्पायर हुए हैं. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर अभिनेता की फिटनेस की तारीफ की. एक ने लिखा, "धर्मेंद्र सर के लिए रिस्पेक्ट हमेशा से प्यारे इंसान." जबकि दूसरे ने लिखा, "पानी में कसरत. मांसपेशियों के साथ फिट रहने के लिए शुभकामनाएं." धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की एक सीरीज छोड़ी. बेटी ईशा देओल ने भी स्विमिंग पूल पोस्ट पर प्यार भरा रिएक्शन शेयर किया.
धर्मेंद्र ने जिम से भी की थी वीडियो शेयरवैसे ये पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने अपने वर्कआउट और एक्सरसाइज रूटिन की वीडियो शेयर की है इस महीने की शुरुआत में, उन्होंने जिम में पसीना बहाते हुए अपनी वीडियो शेयर की थी. दिग्गज अभिनेता वर्कआउट करते हुए स्माइल करते भी नजर आ रहे थे.
धर्मेंद्र वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र फिल्मों में भी एक्टिव हैं. उनकी आखिरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया थी. जल्द ही वे श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अगस्त्य नंदा होंगे.
ये भी पढ़ें:-समंदर किनार बिकिनी में तृप्ति डिमरी ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं देख फैंस के छूटे पसीने