Kangana Ranaut Mahira Khan: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरी दुनिया पर इसका असर साफ नजर आ रहा है. वहीं, इजरायल और फिलिस्तीन में हजारों निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में कोई इजरायल का समर्थन कर रहा है तो कोई फिलिस्तीन के पक्ष में आवाज उठा रहा है. अब इस मसले पर भारत और पाकिस्तान के सेलेब्स भी आमने-सामने आ गए हैं. आलम यह है कि एक ही मसले पर दो पड़ोसी देशों की राय अलग-अलग है. आइए जानते हैं कि इजरायल-हमास युद्ध को लेकर भारत और पाकिस्तान के सेलेब्स ने क्या-क्या कहा है?


इजरायल के साथ नजर आईं कंगना रणौत


बता दें कि कंगना रणौत 25 अक्टूबर के दिन भारत स्थित इजरायली दूतावास पहुंची थीं और उन्होंने इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की थी. इसकी जानकारी कंगना ने खुद एक पोस्ट में दी थी. उन्होंने लिखा था कि आज पूरी दुनिया, खासकर भारत और इजरायल आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं. कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची तो मुझे लगा कि इजरायली दूतावास जाकर उन लोगों से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को मात दे रहे हैं. इजरायल में जिस तरह छोटे बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह दिल को झकझोरने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में इजरायल की जीत होगी.


फिलिस्तीन के पक्ष में उतरीं माहिरा खान


इजरायल-हमास की जंग में पिस रहे फिलिस्तीन के पक्ष में पाकिस्तान की एक्ट्रेस माहिरा खान उतर आई हैं. उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार को लेकर नाराजगी जाहिर की और दिल को झकझोरने वाले कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किए. उन्होंने लिखा, 'वहां फिलिस्तीनी लोगों का कत्ल-ए-आम हो रहा है. निर्दोष लोगों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की सरेआम हत्या की जा रही है. इनमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. इतिहास उन लोगों को याद रखेगा, जिनके पास बदलाव लाने की ताकत थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. जो इस नरसंहार को रोक सकते थे, उन्होंने कुछ नहीं किया. उनके हाथ हमेशा खून से रंगे रहेंगे. दुखी दिल से हर वक्त उन पीड़ितों के लिए प्रार्थना करती हूं.'


फिलिस्तीन के पक्ष में भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कंगना ने भले ही इजरायल की जीत की उम्मीद जताई हो, लेकिन बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस फिलिस्तीनियों के नरसंहार पर आपत्ति जाहिर कर चुकी हैं. इस लिस्ट में स्वरा भास्कर, सोनम कपूर और जीनत अमान शामिल हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी इजरायल में फंस गई थीं. वह एक इवेंट में शामिल होने के लिए इजरायल गई थीं और अचानक युद्ध छिड़ने की वजह से वहां फंस गई थीं. उस दौरान उन्होंने अंडरग्राउंड बंकर में शरण ली थी, जिसके बाद उन्हें सकुशल भारत लाया गया.


Israel-Hamas War: फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार की Mahira Khan ने की निंदा, दिल दहला देने वाली Video शेयर कर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दुनिया की बड़ी ताकतों पर कसा तंज