Malaika Arora Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी  अपनी ग्लैमरस तस्वीरें से इंटरनेट का तापमान बढ़ाती रहती हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हुस्न का जलबा बिखेरा है. 


मलाइका अरोड़ा ने दिखाया अपना मराठी लुक
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेर किया है जो आग की तरह वायरल हो रहा है, जहां मलाइका मराठी लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कf 'पारंपरिक ते अधिक सुंदर.'



दुल्हन की तरह सजी मलाइका
वीडियो में मलाइका बड़ी चाह से खुदा का शृंगार करती हुई दिखाई दे रही हैं, जहां वह पायल से लेकर बालों में गजरा लगा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. हर कोई एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहा है. 


वीडियो पर कमेंट्स की बाढ
वहीं किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'बोनी कपूर जी की लाडली बहु.' वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा कि '50 साल की ये लगती नहीं है यार.' वहीं एक फैन ने लिखा है कि 'क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो.' एक फैन लिखता है कि 'मलाइका इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं.' तो वहीं एक यूजर लिखता है कि 'मैम आप ऐसे ही हमेशा रहा करो.'


बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ने 48 साल की हुई हैं. बॉलीवुड में कई सारे आइटम सॉन्ग्स में उन्होंने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया है.


ये भी पढ़ें: Friday Flashback: जब शाहरुख खान को बताया गया था करण जौहर का बॉयफ्रेंड, भड़के डायरेक्टर बोले- 'आप अपने भाई के साथ सोए हो...'