Independence Day Movie Releases Highlights: 'स्त्री 2' ने पूरा किया कमाई का अर्धशतक, 'वेदा' और 'खेल खेल में' का ऐसा रहा हाल

Independence Day Movie: 15 अगस्त के मौके पर बॉलीवुड में महाक्लैश हुआ. स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा तीनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुईं.

एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क Last Updated: 15 Aug 2024 10:53 PM

बैकग्राउंड

Independence Day Movie Releases Highlights: 15 अगस्त बॉलीवुड के लिए बहुत खास होने वाला है. इस दिन 1-2 नहीं बल्कि तीन फिल्मों का क्लैश हुआ. तीन बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में...More

Independence Day Movie Releases Live: 'स्त्री 2' ने की बंपर कमाई, 'वेदा' और 'खेल खेल में' ने भी पकड़ी थोड़ी रफ्तार

सैक्निल्क पर उपबल्ध अभी तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'स्त्री 2' की टोटल कमाई 54.35 करोड़ हो चुकी है. तो वहीं 'वेदा' की कमाई भी 6.70 करोड़ पहुंच चुकी है. कमाई के मामले में सबसे पीछे रही अक्षय कुमार की 'खेल खेल में', जिसने अभी तक 5 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि, शनिवार और रविवार को इन दोनों की फिल्मों की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है.