नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ ने देशभर में काफी मुश्किलों का सामना किया, लेकिन जब फिल्म पर्दे पर उतरी तो इसने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.


‘पद्मावत’ दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. फिल्म के किरदारों को समीक्षकों ने खूब सराहा है. अभी हाल में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक मशहूर टैबलोइड को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में जब उनसे रणवीर सिंह के किरदार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “लोगों का कहना है कि रणवीर का अलाउद्दीन का किरदार एक डार्क कैरेक्टर के तौर पर पेश किया गया. पर मेरे लिए वो सभी किरदारों में सबसे ज्यादा रंगीन था. उसके पास तेज दिमाग और जिद्दी दिल था.”



उन्होंने कहा, “वो एक महान राजा था और उसके शासन में साम्राज्य फैला.” भंसाली का कहना है कि उन्होंने जितना खिलजी के कैरेक्टर को इंजॉय किया उतना किसी और कैरेक्टर के साथ काम करने में उनको मजा नहीं आया.


संजय लीला भंसाली ने ने ये भी कहा है कि वो आगे भी रणवीर के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो रणवीर को समझते हैं वैसे कोई और फिल्ममेकर उनको नहीं समझ सकता.


देखें रणवीर सिंह का गाना ‘खलीबली’…