Ideas of India 2024: तमन्ना भाटिया आज पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. वहीं  एबीपी नेटवर्क के सालाना शिखर सम्मेलन आइडिया ऑफ इंडिया में तमन्ना ने फिल्मों में अपनी जर्नी से लेकर कईं मुद्दों पर बात की. 


तमन्ना ने अपने नाम  की स्पेलिंग क्यों बदली? 
तमन्ना ने अपने नाम की स्पेलिंग क्यों बदली इस पर तमन्ना ने खुलासा किया कि जब वे 8 या 9 साल की थी तभी से वे एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. उन्होंने कहा, " मेरे पिता ने मेरा नाम भी काफी फिल्मी ही रखा था और फिर मैं किसी से मिली तो उसने मुझे कहा कि अपने नाम की स्पेलिंग में एक ए और एक एच और लगा दो तो अच्छा चलेगा तो मैंने बोला कि जो भी चलेगा लगा दो. अब सब लोगों को मेरे नाम को एक सांस लेकर बोलना पड़ता है बस ये ही एक प्रॉब्लम है."


बाहुबली क्या तमन्ना के लिए गेम चेंजर साबित हुई?
तमन्ना ने कहा कि बाहुबली बस गेम चेंजर नहीं है मेरे लिए लेकिन एक एक्टर और एक परफॉर्मर के तौर पर  एक बडी रिविलेशन है क्योंकि जिस तरह के सिनेमा को मैं देखते हुए बड़ी हुई थी वह बहुत ही कमर्शियल और रोमांस से भरा था उसमें गाने थे और डांस था. यहां मैं ऐसी फिल्म का पार्ट बनी जिसने लोगों के इंडियन सिनेमा को लेकर व्यूज चेंज कर दिए. बाहुबली में मुझे ऐसा कैरेक्टर प्ले करने का मौका दिया जो मैं किसी रेफरेंस से भी नहीं पा सकती थी. इस फिल्म के बाद मैं अपनी स्ट्रेग्थ समझ पाई.


तमन्ना ने आगे कहा, “ इस बात में सच्चाई है कि आपकी स्ट्रेंथ को जानने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत होती है. मेरे लिए वह दूसरा व्यक्ति एसएस राजामौली थे, उन्होंने मुझमें टैलेंट देखा और मौका दिया.'


 साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में क्या है अंतर?
तमन्ना ने इस पर कहा, “ नॉर्थ और साउथ में दोनों जगहों पर दोनों किस्म के लोग मिलेंगें. जो ऑर्गेनाइज्ड हैं और डिसआर्गेनाइज्ड हैं. साउथ की खास बात ये है कि वहां वे हमारे देश की लोकल स्टोरीज को बताते है. उनमें बहुत इंसानियत होती है. वे बेसिक इमोशनंस को कैप्चर करते हैं और फिर स्टोरीज क्रिएट करते हैं. इसीलिए वे इतना अच्छा कर पा रहे हैं. 


तमन्ना भाटिया को किस से लगता है डर?
तमन्ना भाटिया ने इस पर कहा कि उन्हें अपने पैरेंट्स और अपने नजदीकी लोगों को खोने से काफी डर लगता है. क्योंकि इन सबके बिना सबकुछ मिनिंगलेस हो जाएगा. इसलिए मोर्टेलिटी मुझे सबसे ज्यादा डराती है. लोगों की जाते हुए देखना आसान नहीं है.


यह भी पढ़ें:  TBMAUJ BO Collection Day 15: तीसरे फ्राइडे शाहिद-कृति की फिल्म ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 15वें दिन कमा डाले इतने करोड़