Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 15: शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं. इस रोमकॉम को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. हालांकि इस दौरान फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई है बावजूद इसके ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं शाहिद कपूर की फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे को कितना कलेक्शन किया है?


‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 15वें दिन कितनी कमाई की?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक इम्पॉसिबल लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म की कहानी एक रोबोट (कृति सेनन) और एक साइंटिस्ट (शाहिद कपूर) के ईर्द गिर्द घूमती है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला था और इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. हालांकि फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर-नीचे भी हो रहा है.


वहीं अब ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में एट्री कर ली है. वहीं कमाई की बात करें तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 6.7 करोड़ से खाता खोला था. फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 44.35 करोड़ रही. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 21.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे फ्राइडे यानी 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज के 15वें दिन 2.30 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का 15 दिनों का कुल कलेक्शन अब 68.30 करोड़ रुपये हो गया है.


‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने वर्ल्डवाइड कितनी कर ली कमाई?
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार परफॉर्म कर रही है और इसी के साथ ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी खूब नोट छाप रही है. मैडॉक्स फिल्म ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की 14 दिनों की दुनियाभर में हुई कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक शाहिद और कृति की फिल्म ने रिलीज के 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 120.56 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.



‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ स्टार कास्ट
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी ने भी अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी को रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें: भाग्यश्री ने पति और बच्चों के साथ मनाया 55वें बर्थडे का जश्न, व्हाइट साड़ी में अप्सरा सी खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस