Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क की ओर से आइडिया ऑफ इंडिया का दूसरा एडिशन जारी है. जिसमें हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान ने बतौर गेस्ट शिरकत की है. इस खास कार्यक्रम में सारा अली खान ने कई अहम सवालों पर खुलकर बातचीत की है. इसके साथ ही बतौर स्टार किड्स सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर भी अपनी राय रखी है. जिसको लेकर सारा का मानना है कि वह अपने मां-बाप तो नहीं बदल सकती हैं, जोकि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. 


नेपोटिज्म पर सारा ने कही ये बात
आइजियाज ऑफ इडिया समिट 2023 के दौरान सारा अली खान से ये सवाल पूछा गया कि एक स्टार किड्स के नजरिए से ये माना जाता है कि उन्हें प्लेटफॉर्म रेडी मिलता है. क्या वो अच्छा लगता है या फिर आपकी काबिलियत पर सवाल उठता है. इस मामले पर सारा अली खान ने बड़ी ही बेबाकी के साथ बयान दिया है. सारा ने बताया है कि- 'जिन चीजों पर हम कंट्रोल नहीं कर सकते हैं उसके बारे में ज्यादा चर्चा करना और सोचना फायदेमंद नहीं है. मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हूं. अब मैं अपने मां-बाप को बदल नहीं सकती है. लेकिन मेरी कोशिश यह रहती है और रहेगी कि मैं अपना अस्तित्व खुद बना सकूं, मैं हमेशा चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से पहचाने. मैं अपने नाम से भागना नहीं चाहती हूं और न ही भाग सकती हूं.' 










एक्ट्रेस बनने से नहीं कोई दबाव- सारा
सुपरस्टार्स की फैमिली से होने के नाते सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बताया है कि- सिनेमा जगत के तमाम दिग्गजों से सजी फैमिली से होने के नाते मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैं बस यही चाहती कि लोग मुझे मेरे अस्तित्व से पहचाने. इस तरह से सारा अली खान ने फिल्मी परिवार और नपोटिज्म पर खुलकर बात की है. 


यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच