Ideas of India Summit 2023: एबीपी नेटवर्क की तरफ से आइडियाज़ ऑफ इंडिया समिट 2023 का आयोजन किया गया. इस खास कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. प्रोग्राम के पहले दिन बॉलीवुड मशहूर फिल्म लेखक और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भी मौजूद रहे. इस दौरान फेमस राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने जावेद अख्तर से फिल्म 3 ईडियट्स ( 3 Idiots) पर सालों पहले हुए विवाद को लेकर खास बातचीत की.
'थ्री ईडियट्स' विवाद पर चेतन को जावेद ने किया सपोर्टआइडिया ऑफ इंडिया 2023 के दौरान जावेद अख्तर का इंटरव्यू मशहूर लेखक चेतन भगत ने लिया. इस दौरान चेतन और जावेद के बीच कई मसलों पर खुलकर बातचीत हुई. इस बीच चेतन भगत ने जावेद अख्तर से पूछा सालों पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम थ्री ईडियट्स था, उसे टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था. उस वक्त कोई भी मेरे सपोर्ट में नहीं था और न ही आप मुझे जानते थे, लेकिन फिर भी आपने मुझे सपोर्ट किया, कई कार्यक्रम में मेरे पक्ष में बात की क्यों. इस सवाल पर जावेद अख्तर ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि- अगर एक लेखक के लिए लेखक नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा. बता दें कि थ्री ईडियट्स हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.
क्यों हुआ था थ्री ईडियट्स पर विवाद
साल 2009 में रिलीज हुई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म थ्री ईडियट्स को लेकर चेतन भगत का दावा था कि- मेरे नोवल फाइव प्वाइंट्स समवन से इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा मुलती है. इसके बावजूद मेकर्स की ओर मुझे कोई खास क्रेडिट नहीं दिया गया. इस मामले पर चेतन भगत और थ्री ईडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा के बीच ठन गई थी. लेकिन इस मामले को लेकर जावेद अख्तर ने चेतन भगत को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट वे में सपोर्ट किया.
यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच