Madgaon Express Box Office Collection Day 1: कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म 22 मार्च को रिलीज की गई है. कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी और रिलीज के बाद भी पहले दिन फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करने में नाकाम रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें 'मडगांव एक्सप्रेस' ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की. पहले दिन के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर ये कलेक्शन बता रहा है कि फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो रही है. कुणाल खेमू की ये फिल्म थिएटर्स में रणदीप हुड्डा का बायोग्राफिकल फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से टकराई है. ऐसे में क्लैश के चलते फिल्म के कारोबार पर असर हुआ है.


इन फिल्मों ने 'मडगांव एक्सप्रेस' को किया ऑफ ट्रैक!
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी. रणदीप हुड्डा की फिल्म के अलावा 'शैतान' जैसी हिट फिल्म पर्दे पर है. फिल्म 8 मार्च को रिलीज हुई थी और अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. शुक्रवार को भी 'शैतान' ने 2.35 करोड़ रुपए कमाए थे जो कि 'मडगांव एक्सप्रेस' के कलेक्शन से कहीं ज्यादा है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' भी थिएटर्स में अच्छी चल रही है और फ्राइडे कलेक्शन में भी फिल्म के हिस्से 1 करोड़ रुपए आए थे.


कुणाल खेमू का डायरेक्टोरियल डेब्यू 
'मडगांव एक्सप्रेस' से कुणाल खेमू ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. फिल्म की कहानी भी कुणाल खेमु ने लिखी है और म्यूजिक भी उन्हीं की देन है. फिल्म दिव्येंदु, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, प्रतीक गांधी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए हैं.


ये भई पढ़ें: Janhvi Kapoor Tirupati Balaji Temple Visit: जाह्नवी कपूर अपने रूमर्ड बायफ्रेंड शिखर और औरी के साथ पहुंचीं तिरुपति मंदिर, वीडियो हुआ वायरल