बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपने डांस मूव्स और अपने लुक के लिए काफी चर्चा बटोरते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर खुद से जुड़े तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. वहीं अपनी मां के 68वें जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है.


मां के जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने लिखा दिल छू लेने वाला नोट्स


अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को उनके 68वें जन्मदिन पर दिल को छू लेने वाले नोट्स के साथ बधाई दी है. उन्होंने अपनी मां को 'मेरी छोटी लड़की' कहा है. जिस पर उनके फैंस प्यार बरसा रहे हैं. तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसे अभी तक 9 लाख से ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं. वहीं तीन हजार से ज्यादा इस पर अपने कमेंट दे चुके हैं.






खुद को बताया सबसे ज्यादा भाग्यशाली


अभिनेता ऋतिक रोशन ने तस्वीर करते हुए 'मेरा मतलब है, क्या संभावनाएं हैं! सूरज और चंद्रमा, लोमड़ी और मोर, सभी आज सुबह मेरी मां के जन्मदिन पर मुझसे मिलने के लिए निकले. क्या मैं सबसे भाग्यशाली नहीं हूं! आपके बेटे के रूप में पैदा होने के लिए सबसे भाग्यशाली हूं.' पोस्ट शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा कि वह सोलमेट हैं और हर जन्म में साथ रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां के लिए लिखा कि वह उनसे काफी प्यार करते हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म विक्रम वेधा में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान भी दिखाई देंगे. वहीं इस फिल्म की शूटिंग दशहरा के त्योहार के मौके पर शुरू हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग यूएई (UAE) में चल रही है. इसकी जानकारी ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी थी. बता दें कि दोनों एक्टर 19 साल बाद एक फिल्म में साथ काम करते नज़र आ रहे हैं. उन्हें इससे पहले 2002 में फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में साथ देखा गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Dia Mirza ने शेयर किया 6 महीने के बेटे का बेहद प्यारा वीडियो, Lara Dutta बोलीं-क्या मैं इसे खा जाऊं?


जब Shahrukh Khan ने कहा था, 'मेरा नाम और प्रसिद्धि मेरे बच्चों की ज़िंदगी खराब कर सकता है'