किसी ने ठीक ही कहा है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब किसके रिश्ते बन जाते हैं, किसके टूट जाते हैं... कुछ पता ही नहीं चलता है. अब ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान को ही देख लीजिए. इन दोनों ने तलाक लेकर काफी पहले ही अपनी राहें जुदा कर ली हैं, लेकिन इनका रिश्ता ऐसा है कि दोनों हर पार्टी फंक्शन में साथ दिखाई देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने मिला है लेकिन माजरा थोड़ा अलग है.


दरअसल, जहां ऋतिक रोशन इन दिनों सबा आजाद के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. वहीं उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ऋतिक और सुजैन का भले ही लंबे समय पहले तलाक हो गया हो, लेकिन दोनों आज भी दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते-फिरते और पार्टी करते स्पॉट होते हैं.





हाल ही में ऋतिक रोशन अपनी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ हाथों में हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. वहीं सुजैन भी अर्सलान के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं थीं. अब एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें यह चारों एक साथ एक ही छत के नीचे पार्टी करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और सबा आजाद पूजा बेदी के साथ नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में सुजैन और अर्सलान पूजा बेदी के साथ दिख रहे हैं. दोनों ही फोटो में पूजा बेदी को सेम आउटफिट में देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि यह चारों साथ में थे और पार्टी कर रहे थे. इन चारों ने गोवा में साथ मिलकर पार्टी की है.
बताते चलें कि, सुजैन खान और रितिक रोशन बचपन के दोस्त थे. दोनों ने साल 2000 में शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं रेहान और रिदान. दोनों ने साल 2014 में अपने रास्ते अलग कर लिए, लेकिन इनकी दोस्ती अभी भी बरकरार है. दोनों मिलकर अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं.


यह भी पढ़ें- क्या शादी के कुछ दिन बाद ही शाहिद कपूर को छोड़ना चाहती थीं मीरा राजपूत? ये थी वजह


जब सपना चौधरी ने सुनाई थी दुखभरी दास्तान, 13 साल के करियर में खूब सुननी पड़ी लोगों की गंदी बातें