हरियाणवी डांसर से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक का सफर देसी क्वीन सपना चौधरी ने अपने मेहनत के दम पर तय किया है. सपना चौधरी ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस की आंखें नम होती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने 13 साल के मुश्किल भरे करियर के बारे में बात की है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि मजबूरी के चलते कैसे उन्हें छोटी सी उम्र में ही इस फील्ड में आना पड़ा और किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस वीडियो के शुरुआत में सपना चौधरी कहती हुई नजर आ रही हैं कि अभी तक बहुत कुछ सुना है, बहुत कुछ देखा है इस सफर में कई रंग दिखा चुकी है जिंदगी.


सपना चौधरी ने वीडियो में कहा कि मेरा मेरा भी मन होता था स्कूल जाऊं और पढ़ लिखकर बढ़िया नौकरी भी करूं. लेकिन जब मैं छोटी थी तो मेरे पिता  बीमार होते चले गए और उसके बाद उनका निधन हो गया. पिता जी के निधन के बाद घर में भी कोई काम करने वाला नहीं बचा था. यही वजह थी कि मुझे इस लाइन में काम करना पड़ा. इस वीडियो में बात करते हुए सपना काफी इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि जब मैं स्टेज पर डांस करती थी तो मुझे लोग तरह-तरह के ताने दिया करते थे. लोग उन्हें नाचने वाली कहते थे.






इसके बाद सपना बोलती हैं- जब मेरे नाचने से मेरा परिवार चल रहा है, मेरी मां, मेरी बहन और भाई की जिंदगी भी चलती है तो उससे मुझे कोई गम नहीं है. सपना चौधरी ने दर्दभरी कहानी सुनाते हुए फैंस को शुक्रिया कहा. 13 साल का सफर सपना के लिए काफी यादगार रहा. सपना ने कहा कि फैंस से जो प्यार मिला है उससे सारा दुख भूल गई. सपना ने कहा कि जब वो रात के 2-2 बजे बस और ऑटो से शो करके वापस आती थीं तो लोग उन्हें गंदी-गंदी बातें कहा करते थे. इस दिल में बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो मैं सालों से दिल मैं दबाए बैठी हूं. लोगों को सलाह देते हुए सपना ने कहा कि कुछ भी हो, लेकिन कभी भी जिंदगी में हार नहीं मानना चाहिए.


ये भी पढ़ें:- कैटरीना कैफ संग शादी के बाद विक्की कौशल के अलग शिफ्ट होने पर आया भाई सनी का रिएक्शन, कह डाली ये बात


ये भी पढ़ें:- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कंबाइंड नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश, जीते हैं बेहद ही लग्जरी लाइफ