शनिवार को पंजाबी सिंगर हनी सिंह और उनकी पत्नी के बीच घरेलू हिंसा से जुड़े एक मामले में दिल्ली कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार कोर्ट रूम में ही रोने लगीं. उन्होंने मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के सामने अपनी पूरी बात रखी. उन्होंने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपना अबतक का सफर कितनी कठिनाई से तय किया है. 


कोर्ट के सामने शालिनी ने कहा, "मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मैंने अपनी लाइफ के 10 साल दिए. मैं अपना सबकुछ छोड़कर उसके साथ खड़ी रही. अब उसने मुझे छोड़ दिया." इसके बाद मजिस्ट्रेट ने उनसे पूछा, "अब आप कोर्ट से क्या चाहती हैं? आपकी शादी किस स्थिति में है? आप दोनों के बीच प्रेम कहां खो गया?’’ मजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि ये मामले सुलझ जाता है तो ज्यादा बेहतर होगा. मजिस्ट्रेट ने शालिनी से एक बार इस बारे में सोचने का सुझाव दिया. 


सुनवाई के लिए हनी सिंह कोर्ट नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई. इस मामले में हनी सिंह के वकील ने उन्हें अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग की. उन्होंने दिल्ली कोर्ट को आश्वासन दिया कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होंगे. हालांकि अब यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि वह हनी सिंह को राहत देता है या फिर सख्ती बरतता है. 


पत्नी के आरोपों पर हनी सिंह ने कही ये बात 


गौरतलब है कि हाल ही में हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेमेंट जारी किया था. इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि, "मेरी पत्नी शालिनी सिंह द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह झूठे हैं. मैं इन आरोपों से बेहद दुखी हूं. मैंने आज से पहले कभी पब्लिक स्टेटमेंट नहीं दिया है. मेरे लिरिक्स से लेकर मेरी हेल्थ को लेकर पहले कई बार तरह-तरह की बातें हुई है लेकिन मैंने कभी किसी भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की. मगर इस बार मैंने स्टेटमेंट देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि आरोपों में मेरे साथ-साथ मेरे परिवार वालों को भी शामिल किया गया है." उन्होंने आगे कहा कि उनपर उनकी पत्नी द्वारा सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.






ये भी पढ़ें :-


KBC 13: 6 लाख 40 हजार रुपए के लिए इस आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाए कंटेस्टेंट, क्या आपको पता है इसका उत्तर


Janmashtami 2021: ऑनस्क्रीन भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले ये एक्टर्स रातोंरात हुए फेमस, देखें पूरी लिस्ट