Janmashtami 2021: ऑनस्क्रीन भगवान श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले ये एक्टर्स रातोंरात हुए फेमस, देखें पूरी लिस्ट
भगवान कृष्णा के अवतार में रोल प्ले करने वाले कई एक्टर्स आज भी पॉपुलर हैं. इन एक्टर्स को लोग आज भी उनकी एक्टिंग के लिए जानते हैं. जन्माष्टमी पर टीवी के उन स्टार्स के बारे में जानते हैं, जिनकी छवि श्रीकृष्ण के रूप में आज भी काफी पॉपुलर है. इन सेलेब्स को लोग काफी पसंद करते हैं.
एक्टर स्वप्निल जोशी ने रामानंद सागर के हिट सीरियल 'श्री कृष्ण' में कृष्ण का रोल निभाया था. उस समय स्वप्निल महज 15 साल के थे. श्रीकृष्ण के रोल के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली थी.
एक्टर नीतीश भारद्वाज ने बीआर चोपड़ा के मशहूर शो 'महाभारत' में कृष्ण का रोल निभाया था. लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी. इस शो को रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
एक्टर सर्वदमन डी बनर्जी ने रामानंद सागर के हिट सीरियल 'श्री कृष्ण' में कृष्ण का रोल निभाया था. कृष्ण की भूमिका निभाने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.
कलर्स के शो 'जय श्री कृष्ण' में कृष्ण का रोल धृति भाटिया ने निभाया था. धृति की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. ये शो रामानंद सागर के शो 'श्री कृष्णा' का रीमेक था.
टीवी शो 'परमावतार श्रीकृष्ण' में निर्णय समधिया ने बाल कृष्ण का रोल निभाया. वे अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे.
एक्टर सौरभ राज जैन को लोकप्रियता साल 2013 में आए शो महाभारत से मिली. इसमें उन्होंने कृष्ण का रोल किया था. ये शो हिट रहा था.
कृष्णा के रोल में सुमेध को काफी पसंद किया गया. सुमेध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चैनल वी के शो दिल दोस्ती डांस से की थी.