Honey Singh On Psychotic Symptoms: सिंगर-रैपर हनी सिंह ने एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके गानों पर लोग झूमने को मजबूर हो जाते हैं, लेकिन करियर की पीक पर पहुंचने के बाद जब उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक सिंपटम्स का पता चला, तो उनकी दुनिया बदल गई. हनी सिंह को ठीक होने में पांच साल लग गए. ये खुलासा हनी सिंह ने खुद ये खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया है.


कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी था


सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने कहा, 'जब मैं बीमार पड़ा तो मेरी लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था. मैंने शाहरुख खान के साथ स्लैम टूर था. मैंने स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसका नाम मैंने चुना. मैंने एक साल तक इसका डिजाइन तैयार किया था, लेकिन जब शो शुरू हुआ था तो काफी काम था, मैं एक पंजाबी फिल्म भी कर रहा था.'






मुझे लगा मेरे दिमाग में कुछ हो गया है


हनी सिंह बताया कि उस वक्त बहुत सारी चीजें हो रही थीं. जब रॉ स्टार शो के सेट पर मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक सिम्पटम्स का पता चला, तो मैंने कहा कि कुछ प्रॉब्लम है मेरे दिमाग में, कुछ हो गया है मेरे को. इसको ठीक करने दो.


मां ने हनी सिंह को किया सपोर्ट


हनी सिंह ने आगे बताया कि घरवालों ने उनसे कहा कि इतने सारे कॉन्ट्रैक्ट्स हुए हैं, लोग हम पर केस कर देंगे. मैंने कहा कि 'मुझे कुछ करना है, मुझे इसको ठीक करना है. पांच साल लगे मैं बेहतर हुआ. फिर मैं म्यूजिक बनाना चाहता था. मैंने अपनी मां से कहा कि मुझसे कुछ भी नहीं हो रहा है, तो उन्होंने कहा कि तुमने म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. बीट्स बनाना शुरू करो. मेरे गाने हिट होने लगे. लिखना शुरू किया, थोड़ी-थोड़ी कामयाबी मिलनी शुरू हुई. मैं मोटा था तो लोगों ने कहा कि ये वो लुक नहीं है. वो कमबैक नहीं हो रहा है. गाना हिट हो रहा था, लेकिन लोग मुझे एक्सेप्ट नहीं कर रहे थे.'


यह भी पढ़ें- लाख मनाने पर भी जब वहीदा रहमान के घरवालों ने नहीं दी रिश्ते को मंजूरी, तब फरिश्ता बनकर आए थे सलीम खान