फिल्म 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म की सफलता का श्रेय लेखक और निर्देशक को दिया. 'बाला' फिल्म के साथ ही यामी की दो फिल्मों ने 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है. इससे पहले इसी साल जनवरी में उनकी फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी बॉक्स ऑफिस में शतक लगाया था.

यामी ने कहा, "यह लेखकों और निर्देशकों की जीत है, जो सीमाओं को तोड़ते हुए ऐसा कंटेंट तैयार करते हैं. प्रत्येक कलाकार व्यावसायिक सफलता का आनंद लेता है, लेकिन इस मामले में मुझे खुशी है कि 'बाला' जैसी फिल्म अच्छा कर रही है. यह हमारी पसंद की कहानियों का एक सत्यापन है, आश्वासन है कि हम वे काम कर रहे हैं जो गूंज रहा है और मैं वास्तव में ऐसी फिल्मों को करने के लिए उत्साहित हूं."

फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसके लेखक नरेन भट्ट हैं. 'बाला' की कहानी गंजेपन के आसपास घूमती है.

यामी के अलावा फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं.

वहीं फिल्म की अभिनेत्री भूमि पेंडनेकर भी फिल्म के प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं. 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने पर भूमि ने खुशी जाहिर की है.

इसा बारे में बोलते हुए भूमि ने कहा, "यह काफी महत्वपूर्ण फिल्म है, जिसमें काफी महत्वपूर्ण चीजें बताई गई हैं, जिसे सभी को सुनना और उस पर विचार करना चाहिए. मैं बहुत आभारी हूं कि दर्शक इसे इतना प्यार दे रहे हैं. मेरी एक और फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना, मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्म जैसे 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' और 'बाला' एक मैसेज के साथ बहुत सारे लोगों तक पहुंची."

यहां पढ़ें

सलमान खान के साथ फिल्म करने वाली हीरोइन पूजा डडवाल आज टिफिन सर्विस चलाने को मजबूर

सलमान की आवाज़ में रिलीज़ हुआ ‘दबंग 3’ का नया गाना, सोनाक्षी संग जमकर डांस करते दिखे चुलबुल पांडे