मुंबई: 'फादर्स डे' नजदीक आ रहा है. जिन्हें नहीं मालूम है उन्हें बता दे कि पूरी दुनिया में हर साल 17 जून का 'फादर्स डे' मनाया जाता है. आपने भी इस खास दिन को अपने पिता के लिए प्लान कर लिया होगा. बहरहाल, सोनी चैनल पर दिखाए जाने वाले शो 'दस का दम' में इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसके का बाद शो के होस्ट सलमान खान भावुक हो गए. शो के दौरान सलमान खान को उनके पिता सलीम खान का एक मैसेज मिला जिसे देखने के बाद सलमान की आखें डबडबा गईं.
वीडियो देखने का बाद आपको लगता होगा कि सलमान शायद उस वक्त घर होते तो अपने पिता को जोर से गले से लगा लेते. आपको बता दें कि सलमान अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. वह अपनी फैमिली से हमेशा प्यार करते हैं. हम समझते हैं कि पिता के मैसेज को सुनने के बाद सलमान आखिर क्यों भावुक हो गए क्योंकि हाल ही में सलीम खान के लिए अपने बेटे सलमान की खास फिक्र होनी लाजमी थी. आइए एक नजर वीडियो उस वीडियो पर डालते हैं.
देखें वीडियो
इन खतरों के बारे में बोलते हुए सलीम खान ने एक मशहूर अखबार को बताया, "सलमान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है. किसी भी मामले में उनके लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों की एक अच्छी टीम बनाई गई है. इस खतरे की चिंता का विषय परिवार के लिए नहीं है, हम केवल उसकी (सलमान) सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं, और इसकी देखभाल की जा रही है. हमें मुंबई पुलिस में विश्वास है और वे अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं. "