Manisha Koirala Career: एक्ट्रेस मनीषा कोईराला इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने जब इंडस्ट्री में डेब्यू किया था तो वो छा गई थीं. हालांकि, उनका करियर अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी थी. अब वो हीरामंडी में नजर आन वाली हैं. आइए मनीषा की करियर जर्नी पर डालते हैं एक नजर...


डेब्यू फिल्म रही हिट
मनीषा कोईराला ने सुभाष घई की फिल्म सौदागर से डेब्यू किया था. इस फिल्म में दिलीप कुमार, राज कुमार जैसे एक्टर्स थे. फिल्म को कमर्शियली सक्सेस मिली थी. पहली फिल्म ने मनीषा को रातों-रात स्टार बना दिया था. उन्हें काफी पसंद किया गया और हर जगह चर्चे होने लगे. मनीषा के रोमांटिक सॉन्ग भी खूब पसंद किए जाते थे. फिल्म बॉम्बे, इंडियन, Mudhalvan में उनकी एक्टिंग की तारीफ भी हुई. वहीं दिल से के गानों में भी उन्हें काफी पसंद किया गया.


2000 तक मनीषा ने लोगों के दिलों पर राज किया. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा साउथ में भी काम किया है और अपने करियर में बड़े स्टार्स के साथ उनकी जोड़ी बनी. शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स संग पर बड़े पर्दे पर वो नजर आईं. 






मगर एक समय के बाद एक्ट्रेस नशे में डूब गई थीं और एंगर इश्यूज भी हुए. इस वजह से उन्हें फिल्में कम मिलने लगीं और लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं. धीरे-धीरे उनका करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया. बता दें कि 2012 में मनीषा को कैंसर हुआ था. हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कैंसर से जंग जीती.


मनीषा ने दी 50 फ्लॉप फिल्में
एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. इस लिस्ट में तकरीबन 50 फिल्में हैं. उन्होंने Prassthanam, डियर माया, चेहरे, भूत रिटर्न्स, I AM, एक सेकंड...जिंदगी बदल दे?, महबूबा, सिर्फ, तुलसी, अनवर, दरवाजा बंद रखो, अनजाने, ताज महज, मुंबई एक्सप्रेस, चाहत एक नशा, पैसा वसूल, मार्केट, जानी दुश्मन, लज्जा, चैम्पियन, खौफ, कारतूस, लाल बादशाह, लावारिश, महाराज, अचानक, युगपुरुष, दिल के झरोके से, खामोशी जैसी कई फिल्में फ्लॉप दी हैं.


पिछली बार मनीषा को फिल्म शहजादा में देखा गया था. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे. फिल्म में मनीषा यशोदा के किरदार में नजर आई थीं. शहजादा भी फ्लॉप रही. 


हीरामंडी से चमकेगी मनीषा की किस्मत?


बता दें कि मनीषा कोईराला इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में हैं. इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में मनीषा कोईराला का स्ट्रॉन्ग रोल देखने को मिला है. इस वेब सीरीज से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. मनीषा के करियर के लिए भी ये काफी बड़ा प्रेजेक्ट होने वाला है.


संजय लीला भंसाली के साथ काम करना किसी भी स्टार के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं होता है. ऐसे में फ्लॉप करियर के बीच अगर आपको संजय लीला भंसाली का साथ मिल जाए तो ऐसा मौका कोई नहीं गंवाना चाहेगा. मनीषा कोईराला के लिए भी ये बड़ा मौका है. देखना मजेदार होगा कि क्या संजय लीला भंसाली के साथ से मनीषा कोईराला एक बार फिर छा पाएंगी या नहीं.


ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Vs Ajay Devgn: जब आपस में भिड़े अजय देवगन-अक्षय कुमार, बॉक्स ऑफिस पर हुआ 'गोलमाल', किसने बढ़ाई फैंस की 'धड़कनें'?