नई दिल्ली: मॉडल और अभिनेत्री गिता बसरा ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी के बाद फिल्मों से दूरियां बना ली हैx लेकिन वो फैंस से अभी भी सोशल मीडिया के जरिेए कनेक्ट है. गीता अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी हिनाया और हरभजन के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इसी कड़ी में गीता ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो चूल्हे के सामने बैठकर पोज दे रही हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए गीता ने कैप्शन में लिखा है, 'मजा पिंड दा'.


फिल्मी दुनिया के ग्लैमर से परे कुछ ऐसी हो गईं हैं उर्मिला मातोंडकर


गीता की इस तस्वीर पर फैंस लाइक और कमेंट बॉक्स में तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. वहीं ऐसे यूजर्स की भी कमी नहीं है जो इस तस्वीर को लेकर गीता को ट्रोल कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम एकाउंट यूजर ने लिखा, चप्पल, सैंडल वो भी किचन में चूल्हे के सामने. वहीं एक यूजर ने लिखा, जालंधर पिंड नहीं हैं कृपया सम्मान करो. एक यूजर ने कमेंट कर कहा, आपको चूल्हा जलाना आता है?


 


तस्वीर की बात करें तो इसमें गीता ने हरे रंग का सूट पहना हुआ है जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. लेकिन चूल्हें के आगे चप्पल पहन कर बैठना गीता को जरा महंगा पड़ गया है. इसके साथ ही गीता ने हरभजन सिंह के साथ एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसे सभी काफी पसंद कर रहे हैं.

 



गीता बसरा ने हरभजन सिंह को करीब 7 साल डेट करने के बाद साल 2015 में शादी की थी. इसके बाद जुलाई 2016 में उन्होंने बेटी हिनाया को जन्म दिया था. इस स्टार कपल को फैंस काफी पसंद करते हैं वही गीता भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए सभी को अपडेट रखती हैं. गीता बसरा का इंस्टाग्राम एकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों से गुलजार है.