नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों के साथ-साथ फैंस को उनकी खूबसूरत तस्वीरों का भी काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहीं ऐश्वर्या की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आने वाली है. दरअसल, हाल ही में ऐश्वर्या ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में घड़ी के स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं थीं. इसी इवेंट से ऐश्वर्या की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.
फिल्मी दुनिया के ग्लैमर से परे कुछ ऐसी हो गईं हैं उर्मिला मातोंडकर
तस्वीरों के वायरल होने का कारण ऐश्वर्या की खूबसूरती के साथ साथ उनका लुक, स्टाइल और अदाएं. इस इवेंट में ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें उनसे नजरें हटाना जरा मुश्किल सा हो रहा था. साथ ही रेड कलर की लिपस्टिक उनके इस लुक को और ज्यादा कातिलाना बना रही थी.
फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वो एक सिंगर के किरदार में नजर आने वाली हैं जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या नर्सिग की फिल्म 'रात और दिन' के रीमेक के लिए मेकर्स की पहली पसंद बनी हुईं हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया गया है.