नई दिल्ली: आज भारतीय पूर्व क्रिकेटर और फास्ट बॉलर जहीर खान की पत्नी व बॉलीवुड अदाकारा सागरिका घाटके अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. सागरिका ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें असल पहचान 2007 में आई ''चक दे इंडिया'' से मिली. इस फिल्म में वो नेशनल लेवल की हॉकी खिलाड़ी के किरादर में थी और उस किरदार के लिए उन्हें न सिर्फ सराहना मिली बल्कि घर-घर में पहचान भी दिलाई. सागरिका ने बॉलीवुड के अलावा कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. सागरिका ने 23 नवंबर 2017 को जहीर खान के साख कोर्ट मैरिज की थी और बाद में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.




नेशनल लेवल प्लेयर 

''चक दे इंडिया'' में हॉकी प्लेयर का रोल अदा करने वाली सागरिका असल जीवन में भी नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि वो असल जीवन में भी हॉकी खेलना जानती हैं. माना जाता है कि फिल्म में रोल मिलने का एक बड़ा कारण ये भी था कि वो हॉकी खेलना बहुत अच्छे से जानती हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान हॉकी कोच की भूमिका में थे और फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

राज घराने से रखती हैं ताल्लुक 


हॉकी प्लेयर के अलावा सागरिका के बारे में बेहद कम लोगों को पता है कि उनका ताल्लुक राज घराने से है. सागरिका का जन्म महाराष्ट्र के कोलहापुर में हुआ था और करीब 8 साल की उम्र तक वो वहां रहीं. सागरिका का ताल्लुक कोलहापुर के शाही परिवार से है. सागरिका के परदादा शाहो महाराज कोल्हापुर के महाराज थे. वहीं, सागरिका की दादी भी एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखतीं थी. सागरिका की दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर तृतीय की बेटी थी.



 मशहूर एक्टर की बेटी हैं सागरिका 

बहुत कम लोग जानते हैं राज घराने के अलावा सागरिका का ताल्लुक बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विजेंद्र घाटगे से भी है. दरअसल, सागरिका  मशहूर एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. विजेंद्र लीड हीरो तो नहीं लेकिन बतौर सहायक कलाकार कई फिल्मों में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि वो सागरिका के फिल्मों में कदम रखने से ज्यादा खुश नहीं थे.