मुंबई: बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर और अभिनेता अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें 39वें जन्मदिन की बधाई दी है. बिपाशा ने साल 2001 की थ्रिलर फिल्म 'अजनबी' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अगले साल उन्होंने हॉरर फिल्म 'राज' में काम किया था.

Continues below advertisement

बिपाशा के इस खास दिन पर बॉलीवुड ने उन्हें कुछ इस तरह दी है मुबारकबाद:-

बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “मेरी प्यारी कीमती राजकुमारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है. आपकी खुशी, सुख, सफलता और प्यार की कामना करते हैं. आप सबसे प्यारी लड़की हैं!"

Continues below advertisement

 

कई फिल्मों में साथ काम कर चुके अभिनेता डिनो मोरिया ने लिखा, “प्रिय बीप्स जन्मदिन शानदार रहे. हमेशा प्यार और खुशियां.”  

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी मुबारकबाद दी और लिखा, “बिप्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि आप मजे कर रही हैं. बहुत-बहुत प्यार.”

 

बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी उनके इस खास दिन पर उन्हें मुबारकबाद दी है, “सबसे प्रिय बिपाशा बसु, जन्मदिन की शुभकामनाएं और आने वाला साल शानदार रहे. आपने लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित किया है. आप में अधिक शक्ति है.  

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा, “बिपाशा को जन्मदिन की बधाई. साल शानदार और प्यारा रहे.”