Hansal Mehta and Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत ने X पर एक लंबा पोस्ट किया है और फिल्ममेकर हंसल मेहता पर गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल, हंसल मेहता ने एक पोस्ट कर ये सवाल किया था कि क्या कंगना का घर तोड़ा गया था. कंगना ने इसका जवाब दिया है और हंसल मेहता को उनके मामलों से दूर रहने के लिए कहा है.

कंगना रनौत ने दिया हंसल मेहता को जवाब

कंगना ने पोस्ट में लिखा- 'मुझे "हरामखोर" जैसे नामों से बुलाया. मुझे धमकियां दीं. देर रात मेरे वॉचमैन को नोटिस थमाया गया. अगली सुबह, कोर्ट खुलने से पहले ही बुलडोजर लाकर मेरा पूरा घर तोड़ दिया गया. हाई कोर्ट ने इस तोड़फोड़ को गैरकानूनी बताया.'

कंगना ने आगे लिखा, 'जिन लोगों ने ये सब किया उन्होंने मेरे दर्द और मेरी पब्लिक बेइज्जती पर हंसी उड़ाई. ये लोग वही हैं जो आज अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं, लेकिन जब मेरे साथ ये सब हुआ, तब उनकी आंखें बंद थीं. हंसल जी, ये कोई थर्ड-क्लास सीरीज या आपकी बनाई गई घटिया फिल्में नहीं हैं. जहां आप अपनी झूठी कहानियां और एजेंडा बेच सकते हैं. मुझसे जुड़ी चीजों में अपना झूठ और एजेंडा मत बेचिए. इससे दूर रहिए.'

हंसल मेहता ने X पर लिखा था- क्या कंगना का घर तोड़ा गया था. क्या गुंडे उनके घर में घुसे थे? क्या उन्होंने ऐसा उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनौती देने के लिए किया या कथित FSI उल्लंघन के लिए? मुझे बताएं. शायद मुझे फैक्ट्स नहीं पता. इसके अलावा हंसल मेहता ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को सपोर्ट किया है. उन्होंने अपने साथ हुए जुल्म की कहानी सुनाई.

बता दें कि 2020 में BMC ने कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस तोड़ा था. तब कंगना ने कहा था- आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा.

ये भी पढ़ें- 'मेरा मुंह काला किया, पैरों में गिरकर माफी मंगवाई, हंसल मेहता का शिवसेना पर आरोप, कुणाल कामरा को किया सपोर्ट