Delhi Budget 2025: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में 2025-26 का दिल्ली का बजट पेश किया. इस दौरान दिल्ली को ग्लोबल शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी फिल्म नीति के तहत पहली बार एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने की घोषणा की. इसके लिए बजट भी आवंटित किया गया है.
दिल्ली में होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने राजधानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कराने की भी घोषणा की. दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में ऐलान किया कि पर्यटन को बढ़ावा देने और ब्रांडिंग पर 117 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 2 करोड़ रुपए से फेलोशिप पर कार्यक्रम होंगे. वहीं पहली बार दिल्ली में किसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
दिल्ली में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कराने से क्या होगा फायदादिल्ली में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित कराने से शहर की संस्कृति और विविधता को बढावा मिलेगा. इस तरह के फेस्टिवल में अलग अलग विषयों पर बेस्ड देश ही नहीं विदेशी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को देखने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं ऐसे फिल्म फेस्टिवल से फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी फायदा होता है दरअसल ये ऐसा मंच प्रदान करता है जहां फिल्म मेकर्स से लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स और फिल्मों से जुड़े लोग एक दूसरे से जुड़ सकते हैं और नए अवसरों को जनरेट कर सकते हैं. साथ ही ऐसे फेस्टिवल में नए और उभरते टैलेंट को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और पहचान भी मिलती है. दिल्ली में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कराने से पर्यटन को भी काफी फायदा पहुंचेगा.
भारत में कई जगहों पर होते हैं इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवलइंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भारत के कई शहरों में होता है. हर साल गोवा के अलावा जयपरु, चंडीगढ़ और खजुराहों जैसे शहर भी इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल आयोजित करते हैं. 1952 से लकर अब तक भारत में 55 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा चुका है.