Box Office Collection: कई छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. ऐसी ही एक फिल्म है जिसका बजट तो 100 करोड़ रुपए से भी कम था लेकिन कलेक्शन के मामले में उसने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म की कहानी ऐसी थी कि हर कोई आखिर तक थिएटर की सीट के बंधा रहा. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला और इसने लागत से 10 गुना ज्यादा कलेक्शन किया.

हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. सलमान खान, कबीर खान, रॉकलाइन वेंकटेश और सुनील लुल्ला इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. सलमान के अलावा फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए थे.

'बजरंगी भाईजान' की कहानी'बजरंगी भाईजान' भगवान हनुमान के परम भक्त पवन (सलमान खान) की कहानी है जिसे हरियाणा में मुन्नी नाम की एक बच्ची मिलती है, जो खो जाती है. वो बोल नहीं सकती और ना उसे लिखना आता है, ऐसे में पवन के लिए मुन्नी का घर ढुंढना मुश्किल हो जाता है. बाद में उसे पता चलता है कि मुन्नी पाकिस्तान की है. इसके बाद पवन मुन्नी को घर पहुंचाने के लिए चोर रास्ते से पाकिस्तान जाता है और वहां लोग उसे हिंदुस्तानी जासूस समझ लेते हैं. तमाम मुश्किलों के बावजूद पवन मुन्नी को उसके परिवार से मिलाने में कामयाब होता है.

बॉक्स ऑफिस पर की थी धांसू कमाईसलमान खान की ये फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपए था. लेकिन जब ये फिल्म पर्दे पर आई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे. सैकनिल्क के मुताबिक 7 हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 922 रुपए का कलेक्शन किया था. 

सलमान खान का वर्कफ्रंटबता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांडया से तलाक के बाद दोबारा प्यार ढूंढ रहीं नताशा स्टेनकोविक, कहा- 'नए एक्सपीरियंस के लिए तैयार हूं'