Naeema Butt Shocking Revelations: हानिया आमिर और फहाद मुस्तफा का शो कभी मैं और कभी तुम काफी चर्चा में रहा था. शो की स्टोरीलाइन से लेकर एक्टिंग तक पसंद की गई थी. अब शो की एक एक्ट्रेस नईमा बट ने शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने को-एक्टर्स पर सोशल मीडिया पर फेक दोस्ती का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि इवेंट में उन्हें को-एक्टर्स ने स्टेज पर नहीं जाने दिया था.

बता दें कि शो कभी मैं कभी तुम में नईमा ने हानिया की जेठानी का रोल प्ले किया था.

नईमा बट ने किए कई खुलासे

Gup Shab से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं अपने एक्सपीरियंस से कहूंगी मुझे लगा था कि मुझे कभी मैं कभी तुम के लिए इतनी तारीफ मिल रही है. मेरे कलीग मेरे काम की सराहना कर रहे हैं. ये बहुत उत्साहित थी. लेकिन ये बस मुझे लगता ही रहा लेकिन ये सब मैंने खुद ही ख्याली सोच लिया. मैंने सोचा कि दोस्त हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था.'

नईमा ने कहा कि सेट पर जैसे ही कैमरा बंद होते थे तो माहौल बदल जाता था. नईमा ने कहा, 'मुझे लगा था कि वो अच्छे दोस्त हैं. लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. जब कैमरा ऑन रहता था तो सब अच्छा था. लेकिन जैसे ही कैमरा बंद होता था, वे मुझे स्टेज पर भी नहीं आने देते थे.'

नईमा ने बताया कि प्रमोशनल इवेंट्स और सेलिब्रेशन्स से मुझे साइडलाइन किया गया.

आगे नईमा ने कहा, 'मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहती हूं लेकिन मैंने ये सीखा है कि क्योंकि दो लोग कुछ पोस्ट कर रहे हैं सोशल मीडिया पर, तो इसका मतलब ये नहीं कि वो अच्छे दोस्त हैं रियल लाइफ में. ये सब लोगों से तारीफ पाने के लिए करते हैं. ये दिखाने के लिए कि वे इंसिक्योर नहीं हैं कि वो नए टैलेंट को सपोर्ट करना चाहते हैं. वो खुश हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है.'

ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ की ननद के पास 3 फ्लैट, रुबीना दिलैक की छोटी बहन खोल रही रिजॉर्ट, सिर्फ व्लॉगिंग कर हुईं इतनी अमीर